42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
HomeबुरहानपुरMP ELECTION 2023 : भाजपा की विजय संकल्प रैली- कांग्रेसियों को गजनी...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

MP ELECTION 2023 : भाजपा की विजय संकल्प रैली- कांग्रेसियों को गजनी पिक्चर की बीमारी, हर भाषण में देते हैं नया आश्वासन, चुनकर आते हैं तो भूल जाते हैं -देवेंद्र फड़नवीस 

  • शाहपुर में अर्चना चिटनिस के समर्थन में सभा को किया संबोधित, कहा-ताप्ती मेगा रिचार्ज स्कीम को मिलेगा बल

बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है। इसके तहत शुक्रवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम सहित अन्य नेता शाहपुर पहुंचे। यहां वह भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस क समर्थन में विजय संकल्प रैली में घूमे। बाद में सभा हुई।
सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- आपने वह गजनी पिक्चर आपने देखी थी न। वह गजनी पिक्चर की बीमारी कांग्रेसियों को है। यह हर भाषण में एक नया आश्वासन देते हैं। कभी पूरा करते नहीं हैं। चुनकर आते हैं तो भूल जाते हैं। चुनकर आने के बाद इनको सिर्फ अपना घर, संसार, परिवार इतना ही नजर आता है। यह कभी दुनिया का विचार नहीं करते, लोगों का विचार नहीं करते, गरीबों का विचार नहीं करते। आज देखिए मोदी जी, शिवराज जी के राज में गरीबों, आम आदमी का विचार हुआ है। यहां बताया कि बुरहानपुर में 2 हजार परिवारों को पीएम आवास योजना की मदद मिली। पहले क्यों नहीं मिली। सरकारें कईं बनीं। पहले नारा दिया जाता था रोटी, कपड़ा और मकान, लेकिन 60 साल निकल गए वह तो मोदी जी को आना पड़ा तब कहीं देश में 5 करोड़ परिवारों को अपना घर मिला।
मोदी जी जिस प्रकार से देश में गरीब कल्याण का एजेंडा चलाया। गैस, पानी, बिजली गरीबों को मिली। 44 लाख परिवारों को मप्र में अपना पक्का मकान मिला। आजादी से जो प्यासे थे जिनके घर पानी नहीं पहुंचा था। यह पानी देने का काम मोदी जी के माध्यम से हुआ। सिलेंडर पर सब्सिडी देने का काम किया। विचार कीजिए गलती से अगर कांग्रेस की सरकार आती है। कमलनाथ की सरकार आती है तो न जाने क्या होगा। अरे मोदी जी का इंजन तो मप्र को आगे ले जाएगा। कमलनाथ का इंजन तो पीछे खींचेगा न गाड़ी आगे जाएगी न गाड़ी पीछे जाएगी गाड़ी वहां की वहां अटक जाएगी, लेकिन मोदी जी के साथ शिवराज जी का इंजन लग गया तो डबल इंजन से गाड़ी ऐसी तेजी से आगे बढ़ेगी कि मप्र को कोई रोक ही नहीं सकेगा।
कभी राहुल गांधी आते हैं कभी प्रियंका गांधी, आश्वासन देकर चले जाते हैं
फड़नवीस ने कहा- जब भी चुनाव आता है तो कांग्रेसियों के जुमले शुरू होते हैं। लोग आकर आपको चाहे जो आश्वासन देकर जाते हैं। मप्र में कभी राहुल गांधी आते हैं। कभी प्रियंका गांधी आती है। कभी कहते हैं यह कर देंगे कभी कहते हैं वह कर देंगे। कमलनाथ जी रोज नए आश्वासन देते है। इनको एक बार पूछिए आपने छत्तीसगढ़ में आश्वासन दिए थे कौन से आश्वासन पूरे किए। आपने राजस्थान में आश्वासन दिए थे कौन से आश्वासन पूरे किए। यह लोग तो ऐसे हैं कि एक कांग्रेसी गांव में पहुंच गया और गांव में पहुंचने के बाद बोला आपके गांव मे स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे एक बूढे़ ने कहा कैसे बनाएंगे हमारे यहां तो नदी है न नाला, तो कांग्रेसी बोला कोई बात नहीं पहले पहले नदी, नाला बनाएंगे फिर पुलिया बनाएंगे। तब लोग हंस पड़े।
डेढ़ साल में मप्र का कमलनाथ ने सत्यानाश किया, लोग हाथ जोड़ने लगे
फड़नवीस ने कहा- दोस्तों मप्र ने तो फैसला कर लिया है। मैं तो पूछने आया हूँ कि बुरहानपुर ने फैसला किया है कि नहीं। जहां जहां डबल इंजन की सरकार चली वहां हमने विकास होते देखा। पिछले समय कुछ डेढ़ साल के लिए कमलनाथ जी की कांग्रेस की सरकार हमने देखी। उस डेढ़ साल में सत्यानाश उन्होंने मप्र का किया। लोगों ने हाथ जोड़कर कहा कमलनाथ जी अब वापस मत आईए। अब शिवराजजी की सरकार में ही हमको रहना है। पिछली बार जो गलती की थी इस बार मत करना। इस प्रकार से वोटिंग कीजिए कि मप्र के बड़े नेताओं तक यह बात जाए। अर्चना ताई को भेजा तो पकी पकाई खिचड़ी परोसने का काम करेंगे। ताप्ती मेगा रिचार्ज स्कीम एक अनोखी स्कीम है। मप्र महाराष्ट्र के क्षेत्र को विकसित कर सकते है। हम उसके पीछे लगे रहे। जलगांव सांसद उन्मेश पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है।सभा को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, महापौर माधुरी अतुल पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img