18.8 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
18.8 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरविधानसभा चुनाव- इस बार बुरहानपुर में चतुष्कोणीय, नेपानगर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला,...
Burhānpur
clear sky
18.8 ° C
18.8 °
18.8 °
55 %
0.6kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °
spot_img

विधानसभा चुनाव- इस बार बुरहानपुर में चतुष्कोणीय, नेपानगर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला, निर्दलीय भी दोनों जगह हावी 

  • नेपानगर में 6, बुरहानपुर में 13 प्रत्याशी हैं मैदान में, आज होगा मतदान

बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होगा। इस बार बुरहानपुर विधानसभा में चतुष्कोणीय तो वही नेपानगर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं दोनों ही विधानसभाओं में भी निर्दलीय भी खासे हावी हैं। 3 दिसंबर को परिणाम बताएंगे कि उंट किस करवट बैठेगा।
बुरहानपुर विधानसभा से कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह, भाजपा की अर्चना चिटनिस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान, एआईएमआईएम से नफीस मंशा मैदान में हैं। जबकि नेपानगर में भाजपा की मंजू दादू, कांग्रेस की गेंदु बाई और कुछ निर्दलीय मैदान में हैं। खास बात यह रही कि इस बार विधानसभा चुनाव के आखिरी 15 दिन काफी खास रहे। इस दौरान आरोप प्रत्यारोपों का भी खासा दौर चला। भाजपा की ओर से भी स्टार प्रचारक आए तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रचार के आखिरी दिन एक स्टार प्रचारक आया था। हालांकि इस बार नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा दोनों ही जगह स्टार प्रचारकों की संख्या खासी कम रही।
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हर्षवर्धन के कारण नया मोड़
इस बार विधानसभा चुनाव में दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान के निर्दलीय चुनाव लड़ने से नया मोड़ आया। हालांकि उनके सामने प्रदेश की कद्दावर नेत्री और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भाजपा तो वहीं कांग्रेस से वर्तमान विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह हैं। जबकि कांग्रेस के एक बागी नफीस मंशा खान एआईएमआईएम से मैदान में हे। इसके कारण मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया।
यह प्रत्याशी हैं मैदान में-
अर्चना चिटनिस भाजपा-कमल
भैया साहेब सुनिल नायके बहुजन समाज पार्टी-हाथी
ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस-पंजा
उमर मैकेनिक जय प्रकाश जनता दल-डीजल पंप
दत्तु वसंत मेढ़े आजाद समाज पार्टी कांशीराम-केतली
धु्रवराज देवानंद तायड़े वंचित बहुजन अघाड़ी.गैस सिलेंडर
नफीस मंशा खान एआईएमआईएम.पतंग
दादा साहेब वामनराव ससाने बहुजन मुक्ति पार्टी.कोट
कैलाश वाघे निर्दलीय-पेन निब वीथ सेवन रेस
भूषण पाठक निर्दलीय-गलास टम्बलर
मोहम्मद हनीफ निर्दलीय-बैटरी टॉर्च
हर्षवर्धन सिंह चौहान निर्दलीय- ट्रक
नेपानगर विधानसभा में यह मैदान में –
गेंदु बाई कांग्रेस-पंजा
दिलीप कास्डेकर बहुजन समाज पार्टी- हाथी
मंजू दादू भाजपा- कमल
रविंद्र बुधा सोनवणे वंचित बहुजन अघाड़ी- गैस सिलेंडर
बिलरसिंह जमरा निर्दलीय- कड़ाही
रतिलाल भाउलाल चिलात्रे निर्दलीय- स्टूल
जिले की स्थिति इस प्रकार है-
मतदान केंद्र-
नेपानगर-306
बुरहानपुर-346
कुल-652
अति संवेदशनशील मतदान केंद्र-04
संवेदनशील मतदान केंद्र-126
आदर्श मतदान केंद्र-99
युवाओं द्वारा संचालित-02
जिले की स्थिति-
पुरूष-296327
महिला-292083
कुल-588436
…..

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img