27.1 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
27.1 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरविधानसभा चुनाव- बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा में बंपर वोटिंग- मतदाताओं ने तोड़े...
Burhānpur
clear sky
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
35 %
1.7kmh
0 %
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

विधानसभा चुनाव- बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा में बंपर वोटिंग- मतदाताओं ने तोड़े रिकार्ड, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी थी भीड़, 77.12 रहा मतदान

  • बुरहानपुर में 76.32 तो नेपानगर विधानसभा में 78.09 प्रतिशत हुआ मतदान

  • शाम 6 बजे तक भी केंद्रों पर नजर आए मतदाता, आजाद नगर में कईं मतदाताओं के नाम कटने पर आक्रोश

  • नेपानगर के राजीव वार्ड में मतदान का बहिष्कार, समझाईश के बाद माने लोग, किया मतदान

  • इंदिरा कॉलोनी में गणेश जी वेशभूषा में मतदान करने पहुंचा युवक, दिया मतदान जागरूकता संदेश

बुरहानपुर। जिले की दोनों विधानसभाओं नेपानगर और बुरहानपुर में इस बार बंपर वोटिंग हुई। मतदान का प्रतिशत शाम 6 बजे तक 77.12 रहा। खुद मतदाताओं ने ही इस बार रिकार्ड तोड़ दिए। समय समय पर चले मतदाता जागरूकता अभियान का भी असर देखने को मिला। बुरहानपुर में 76.32 प्रतिशत तो नेपानगर विधानसभा में 78.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह 7 बजे से ही जब मतदान शुरू हुआ तो शहर और गांवों में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी। कई जगह तो लंबी लंबी कतारें देखने को मिली तो कहीं धीमी गति से भी मतदान हुआ। अधिकांश जगह मतदान केंद्रों की साज सज्जा भी मतदाताओं को लुभा गई।
इधर, नेपानगर के राजीव वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आक्रोशित मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। दोपहर तक कोई मतदान करने नहीं पहुंचा। दोपहर में एसडीएम व रिटर्निंग अधिकार अजमेरसिंह गौड़ ने पहुंचकर समझाईश दी। साथ नपा सीएमओ धीरेंद्र सिकरवार, पीआरओ नरेंद्र तंवर भी मतदाताओं को समझाईश देने पहुंचे। इसके बाद शाम करीब 5 बजे तक अधिकांश मतदाताओं ने मतदान कर दिया।
“गणेशजी” के देखकर मतदाता भी आकर्षित हुए 
शुक्रवार को बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी स्थित आशा निकेतन स्कूल में मतदान केंद्र क्रमांक 222 और 227 से अनोखी तस्वीर सामने आई है, यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिंधी बस्ती निवासी टोपन दास वाधवानी ने भगवान श्रीगणेश जी के वेशभूषा में हाथ में मतदान जागरूकता के स्लोगन लेकर वोट करने के लिए पहुंचे। मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि “गणेशजी का रूप धारण कर कर वोट डालने का मकसद इतना ही है कि सोच समझकर वोट दें, किसी के बहकावे में ना आए.” गणेश जी का यह रूप देखकर मतदान करने आए मतदाता भी आकर्षित हुए और देखते ही देखते मतदाताओं की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान तोपन दास वाधवानी ने अपना मतदान कर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान व निष्पक्ष रूप से मतदान करने की लिए अपील की। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, महापौर माधुरी अतुल पटेल, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान सहित अन्य ने मतदाता का स्वागत किया।
ऐमागिर्द में 2500 से ज्यादा वोटर्स के नाम कटे, जताया आक्रोश
ऐमागिर्द पंचायत में कईं लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है। इसे लेकर एआईएमआईएम की ओर से निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत की गई। लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। लोगों को समझाईश दी गई। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता जहीर उद्दीन शेख ने कहा ऐमागिर्द में करीब 2500 से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है। जबकि उन्हीं मतदाताओं ने अभी पंचायत चुनाव में मत का उपयोग किया था।
शाम तक उत्साह से होता रहा मतदान
शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक 72.64% वोटिंग हो हुई। नेपानगर के लोगों में बुरहानपुर के मुकाबले ज्यादा उत्साह नजर आया। शाम तक यहां 74.92% फीसदी मतदान हुआ। कुछ अपने साथ बुजुर्ग, निशक्त को लेकर पहुंचे।
हर्षवर्धन ने शाहपुर, गेंदु बाई ने बोरी बुजुर्ग, मंजू दादू ने कानापुर में किया मतदान
नेपानगर, विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने मतदान किया। नेपानगर विधानसभा से चुनाव लड़ रही गेन्दू बाई ने बोरी बुजुर्ग में मतदान किया। वहीं बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संजय नगर स्थित मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी जयश्री के साथ पहुंचकर मतदान किया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपनी मां दुर्गश्वरी देवी, पत्नी स्नेहल चौहान के साथ शाहपुर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 265 में पहुंचकर मतदान किया। वहीं नेपानगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू ने शाम करीब 5 बजे कानापुर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया।
दाउदपुरा में कांग्रेस, एआईएमआई के कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प
दाऊदपुरा के मतदान केंद्र 166, 167 के बाहर फर्जी मतदान कराने को लेकर कांग्रेस, एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। भीड़ लगने के बाद देखते ही देखते दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ माहौल गर्माने के बाद लोगों ने मामला शांत कराया। विवाद की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ को खदेड़ने के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल यह पूरा मामला कांग्रेस के कार्यकर्ता मोहीउद्दीन और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता और पार्षद पति हमीद डायमंड के बीच हुआ था। मतदान को लेकर दोनों में बहस होने के बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ लगने पर झड़प हो गई। दोनों की एक दूसरे पर विवाद करने की बात कह रहे हैं, लेकिन मामला एक ही मोहल्ले का होने से किसी ने भी अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस के साथ सेक्टर अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मतदान क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा में चुनाव के लिए 1500 पुलिस जवानों का बल बुलाया गया था। इसमें पुलिस, होमगार्ड, एसएफ, बीएएसएफ, सीआईएसएफ के जवान शामिल थे। हर मतदान केंद्र पर जवान तैनात रहे। पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान से पहले ही प्रशासन ने व्यवस्थाएं पूरी कर ली थी। पुलिस जवानों की मौजूदगी में मतदान संपन्न हुआ।
प्रशासन की हर एक गतिविधि पर नजर
बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा में कुल मतदान दल 652 गठित किए गए थे। एक मतदान दल में चार-चार कर्मचारी शामिल थे। इस तरह कुल 2 हजार 608 अधिकारी, कर्मचारियों ने मतदान संपन्न करवाया। मतदान दलों के अलावा 58 सेक्टर अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करके हर एक गतिविधि पर नजर रखी। मतदान के दौरान प्रत्याशियों सहित उनके पोलिंग बूथ एजेंट और कार्यकर्ताओं ने नजर बनाए रखी। मतदान के बाद चुनाव की सरगर्मियां शांत हो गई। शाम होते-होते प्रत्याशी भी आराम की मुद्रा में आ गए और पिछले 15 दिन की थकान निकाली।
मतदान के बाद जीत के दावें
मतदान के बाद सभी प्रत्याशी जीत के दावें कर रहे हैं। मतदान खत्म होने के बाद राजनीतिक जानकार मतदान का प्रतिशत देखकर जीत, हार के गणित निकालने में लग चुके है। हर वार्ड में हुए मतदान का प्रतिशत निकालकर प्रत्याशियों के मतों का आंकलन कर रहे हैं। हालांकि राजनीतिक जानकार किसी के जीत के दावें नहीं कर रहे हैं।

और इधर…..

अमेरिका से आकर लोकतंत्र के महापर्व पर निभाया अपना फर्ज

100 वर्षीय मतदाता जमशेद खान एवं 82 वर्षीय मतदाता द्रोपदाबाई ने मतदान केन्द्र पहुँचकर किया मतदान
बुरहानपुर। जब बात अपने देश की और अधिकारों की हो तब सरहदें भी अपना कर्तव्य निभाने से नहीं रोक पाती। प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के मूल निवासी अपेक्षित और उनकी पत्नी अंशुल ने अमेरिका से आकर मतदान किया। अपेक्षित और अंशुल ने नेपानगर के अपने निर्धारित मतदान केंन्द्र पर जाकर वोट डाला। नेपानगर के मूल निवासी और यहीं पले-बड़े अपेक्षित पिछले कुछ वर्षों से अमेरिका में निवास कर रहे हैं और वहीं जॉब करते हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी कर पति-पत्नी उत्साहित नजर आए।
उम्र की सीमायें भी नहीं रोक पायी मतदान करने से
मतदान एवं अपनी जिम्मेदारी निभाने का जज्बा एक जागरूक नागरिक को हमेशा आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करता है। न्यामतपुरा के 100 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता जमशेद खान ने युवाओं को प्रेरक संदेश देते हुए, मतदान केन्द्र पहुँचकर वोट दिया। वहीं 82 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता द्रोपदाबाई ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना दायित्व निभाया।
कलेक्टर ने किया अपने मताधिकार का उपयोग 
लोकतंत्र के इस महापर्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने मोहम्मदपुरा मतदान केन्द्र क्र-61 पर मतदान किया। उन्होंने हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर जिलेवासियों को प्रेरक संदेश भी दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल जिले में मतदान केन्द्रों का निरंतर रूप से औचक निरीक्षण करती रही। उन्होंने पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के साथ संयुक्त रूप से मोहम्मदपुरा, चिंचाला, पांतोडा, इंदिरा कॉलोनी, सिंधी बस्ती, बहादरपुर, लोनी, शाहपुर, दापोरा के मतदान केन्द्रों सहित अन्य मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं कंट्रोल रूम का भी कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने मौके पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश भी दिये।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img