16.2 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
16.2 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरओपीएस लागू करने की मांग- अब रेलवे कर्मचारियों ने भी आंदोलन का...
Burhānpur
clear sky
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
57 %
2.2kmh
0 %
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

ओपीएस लागू करने की मांग- अब रेलवे कर्मचारियों ने भी आंदोलन का मन बनाया, आज से 11 स्टेशनों पर होगा मतदान 

  • जनवरी 2024 में होने वाली रेलवे की हड़ताल, इससे पहले कर्मचारियों से अभिमत के लिए कराएंगे मतदान

  • बुरहानपुर स्टेशन के अधीन आते हैं 11 स्टेशन, वोटिंग प्रतिशत निकालकर सरकार को अवगत कराएगा एनआरएमयू संगठन

बुरहानपुर। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर वोटिंग कराने के बाद जो प्रतिशत निकलेगा उससे केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो जनवरी 2024 में रेलवे कर्मचारी देशभर में आंदोलन करेंगे। यह सब कवायद ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए की जाएगी।
दरअसल पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने की मांग रेलवे कर्मचारियों द्वारा भी लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर अब रेलवे कर्मचारी बड़े आंदोलन के मूड में हैं। जनवरी 2024 में देशभर के कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं, लेकिन इससे पहले मतदान कर कर्मचारियों से अभिमत लिया जा रहा है कि कितने कर्मचारी इस हड़ताल के पक्ष में रहेंगे। इसके लिए 21, 22 नवंबर को बुरहानपुर स्टेशन के तहत आने 11 स्टेशनों के कर्मचारी मतदान करेंगे। सोमवार को इसकी तैयारियां पूरी की गई।
रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे बैलेट बॉक्स
नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन यानी एनआरएमयू के भुसावल मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र कापड़े ने बताया मध्य रेलवे की बुरहानपुर शाखा में 11 रेलवे स्टेशन हैं। यहां मतदान के लिए बॉक्स तैयार किए गए हैं। बैलेट पेपर भी आ गए हैं। हर स्टेशन पर यूनियन ने कर्मचारियों को तैनात किया है। बुरहानपुर शाखा के तहत धुस्खेड़ा, सावदा, निंभोरा, रावेर, वाघोड़ा, बुरहानपुर, असीरगढ़, चांदनी, नेपानगर, मांडवा स्टेशन आते है। 21 और 22 नवंबर को यहां मतदान होगा।
2004 से न्यू पेंशन स्कीम लागू, कर्मचारी बना बंधुआ मजदूर
इसे लेकर एनआरएमयू का कहना है कि सरकार ने 2004 से न्यू पेंशन स्कीम लागू की है। इससे कर्मचारी खुद को बंधुआ मजदूर समझ रहा है। पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने की मांग को लेकर यह हड़ताल की जाएगीए लेकिन इससे पहले एक संवैधानिक अधिकार है कि कर्मचारियों का अभिमत लिया जाए कि वह हड़ताल को कितना समर्थन देंगे। हड़ताल में 7516 रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद है। रेलवे में करीब 12.70 लाख कर्मचारी हैं। बुरहानपुर स्टेशन के अधीन 775 कर्मचारी है।
यह करेंगे-
21 और 22 को बुरहानपुर स्टेशन के अधीन 11 स्टेशनों पर मतदान होगा। इसी तरह अन्य मंडल के स्टेशनों पर मतदान कराया जाएगा। प्रतिशत निकालकर केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा कि इतने कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगे। इसलिए आंदोलन से पहले मतदान कराया जाएगा। अगर रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल होती है तो इस हड़ताल से देशभर के लोग प्रभावित हो सकते हैं।
एक दिन पहले हुई थी बैठक
मतदान की तैयारियों को लेकर सोमवार को जहां दिनभर स्टेशनों पर काम चलता रहा तो वहीं एक दिन पहले एनआरएमयू की बुरहानपुर शाखा की बैठक भी हुई थी जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की गई थी। इस दौरान शकील अहमद सिद्दीकी, विनय मेहता, अश्विन त्रिपाठी, आकाश ठाकुर, निले शर्मा, दीपक चौरसिया, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
…..

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img