32.7 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
32.7 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेश30 हेक्टेयर वन भूमि पर 200 अतिक्रमणकारियों ने कर लिया था अवैध...
Burhānpur
clear sky
32.7 ° C
32.7 °
32.7 °
17 %
2.7kmh
0 %
Sat
33 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
spot_img

30 हेक्टेयर वन भूमि पर 200 अतिक्रमणकारियों ने कर लिया था अवैध कब्जा, वन विभाग ने 25 हेक्टेयर अतिक्रमणमुक्त कराई 

  • 90 वनकर्मियों, 4 रेंजर, एक एसडीओ 2 जेसीबी लेकर पहुंचे भावसा, बीट नंबर 437 में काटे गए थे सैकड़ों पेड़

  • वन विभाग की टीम ने 10 अवैध आधे अधूरे टप्पर भी तोड़े

बुरहानपुर। वन विभाग की भावसा बीट के कक्ष क्रमांक 437 में 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने पिछले करीब तीन से चार माह के अंतराल में बड़े पैमाने पर वन काटा। करीब 30 हेक्टेयर वन भूमि पर अपना कब्जा जमाया और यहां तुअर की खेती भी करने लगे, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद वन विभाग को कार्रवाई करना पड़ी। इससे पहले वन विभाग इस अतिक्रमण को हल्के में ले रहा था।
मंगलवार को 90 वनकर्मी, 4 रेंज के रेंजर और एक एसडीओ 2 जेसीबी के साथ भावसा की बीट नंबर 437 में पहुंचे। यहां 10 से अधिक अवैध टप्परों को तोड़ा गया। साथ ही शाम तक करीब 25 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। मौके पर एक भी अतिक्रमणकारी नहीं मिला। अब यहां वन विभाग खंतियां खुदवा रहा है। आगे चलकर यहां पौधारोपण किया जाएगा।
गौरतलब है कि भावसा वन परिक्षेत्र की बीट नंबर 437 में करीब 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने सैकड़ों की संख्या में हरे, भरे पेड़ों को काट दिया था। आंवला, बांस प्लांटेशन तबाह कर यहां खेती करना शुरू कर दी थी। पेड़ों को काटने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए ठूठ तक में आग लगा दी थी। मंगलवार को वन विभाग का अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा।
सुबह 11 बजे टीम के साथ पहुंचे एसडीओ
डीएफओ विजय सिंह के निर्देश पर एसडीओ अजय सागर ने टीम के साथ सुबह 11 बजे भावसा की बीट नंबर 437 में पहुंचकर अतिक्रमणकारियों से वन भूमि खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। मौके पर एक भी अतिक्रमणकारी नहीं मिला। इस दौरान 10 आधी अधूरी टपरियां को तोड़ा गया। 2 जेसीबी के माध्यम से टीम ने 10 आधे अधूरे टप्परों को तोड़ने की कार्रवाई की। फसल भी उखाड़ी गई।
अतिक्रमणकारियों ने लगाई थी तुअर की फसल
अतिक्रमण की जमीन पर भावसा की बीट नंबर 437 में तुअर की फसल लगाई गई थी। आम तौर पर तुअर की फसल करीब में लगाई जाती है, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने कब्जा अधिक दिखाने के लिए तुअर की फसल दूर दूर लगाई थी। जिसे उखाड़ दिया गया।
यह है पूरा मामला-
दरअसल भावसा वन परिक्षेत्र की बीट नंबर 437 में पिछले करीब 3-4 माह से 200 से अधिक अतिक्रमणकारी सक्रिय हैं। उन्होंने यहां 2011 में वन विभाग द्वारा किए गए आंवला और बांस के प्लांटेशन को तबाह कर दिया। वन विभाग ने एक दो बार कार्रवाई भी की थी, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकारी बाज नहीं आ रहे थे और यहां सैकड़ों की संख्या में हरे, भरे पेड़ काट दिए गए थे। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया और आज दल, बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचा। पहले वन विभाग 30 से 35 छोटे पेड़ ही काटे जाने की बात कह रहा था, लेकिन जब जांच कराई गई तो करीब 75 से अधिक पेड़ काटे जाने की बात खुद एसडीओ अजय सागर ने स्वीकार की, हालांकि वास्तविकता इससे भी अलग है, क्योंकि मौके पर काफी पेड़ कटे नजर आए।
वर्जन-
25 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया
– मंगलवार को 90 अफसर, कर्मचारियों की टीम द्वारा भावसा की बीट नबर 437 में कार्रवाई की गई। 25 हेक्टेयर वनभूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
– अजय सागर, एसडीओ वन विभाग बुरहानपुर
…..

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img