19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeअपराधप्रेम प्रसंग के चलते पहले युवक पर केस दर्ज कराया, सूरत से...
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

प्रेम प्रसंग के चलते पहले युवक पर केस दर्ज कराया, सूरत से वापस लौटा तो कर दी हत्या 

  • पीड़ित परिवार बोला, डर के कारण काम के लिए गुजरात चला गया था सुभाष

  • 3 लोगों ने मिलकर युवक की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, हत्या के आरोपी पुलिस हिरासत में

  • एसपी बोले- आपसी रंजिश के कारण हुई हत्या, खकनार थाना क्षेत्र का मामला

बुरहानपुर। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक पर करीब तीन चार माह पहले केस दर्ज कराया गया था। डर के कारण वह गुजरात काम करने चला गया था। वापस लौटने पर वह पुलिस के पास जान का खतरा बताकर पहुंचा, लेकिन पता नहीं था कि उसकी यह शंका सही साबित होगी। युवक घर पहुंचा और तीन लोगों ने घर में घुसकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। मामला पुरानी रंजिश का है। दरअसल खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम नांदुराकला में एक युवक की 3 लोगों ने मिलकर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। मृतक का बुधवार को बुरहानपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इसे लेकर परिजन का कहना है कि 4 लोगों ने हत्या की है।
भाई का दर्द- बोला, पहले 354 का केस दर्ज कराया था
मृतक के भाई विजय पवार ने कहा- मेरे भाई सुभाष पवार की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर 4 लोगों ने मिलकर की। उसका प्रेम प्रसंग था। मंगलवार शाम मेरा भाई घर में सो रहा था तभी 4 लोगों ने मिलकर मारा। 4 माह पहले का मामला है जब उसका प्रेम प्रसंग था। इसके चलते उस पर धारा 354 का केस भी लगाया था। वह जमानत पर था। वह कहता था मुझे मार डालेंगे, इसलिए वह सूरत काम करने चला गया था। जैसे ही वापस आया वैसे ही उसका मर्डर हो गया।
3 पड़ोसियों ने दिया हत्या की वारदात को अंजाम
युवक की हत्या करने वाले उसके पड़ोसी ही हैं। नांदुराकलां के आरोपी संतोष जेटिया, उसके बेटे लक्ष्मण और भाई पन्नालाल की गांव के ही 35 वर्षीय सुभाष पवार के साथ रंजिश थी। कुछ दिन पहले ही शुरू हुई रंजिश के कारण सुभाष काम करने सूरत चला गया था। मंगलवार को वह घर लौटा। इसकी खबर आरोपियों को लग गई। तभी शाम करीब 6 बजे तीनों कुल्हाड़ी लेकर सुभाष के घर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से कई वार किए। इससे सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार का शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। आरोपी मृतक के पड़ोस में ही रहते हैं। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ।
वर्जन-
पुरानी रंजिश में हुई हत्या की वारदात
खकनार थाना के नांदुरा में सुभाष पवार नामक व्यक्ति की हत्या हुई। पुरानी रंजिश के चलते उसी गांव के तीन अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कारित की गई। पुलिस के द्वारा उनको हिरासत में लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है। आपसी रंजिश है। अन्य स्थितियों पर पुलिस जांच कर रही है। कार्रवाई करेंगे।
– देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img