19.4 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.4 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरस्वास्थ्य विभाग का कोरोना अलर्ट- आगामी त्योहार, मेले, नए साल को देखते...
Burhānpur
scattered clouds
19.4 ° C
19.4 °
19.4 °
54 %
1kmh
42 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
31 °
spot_img

स्वास्थ्य विभाग का कोरोना अलर्ट- आगामी त्योहार, मेले, नए साल को देखते हुए ट्रिपल टी यानी टेस्ट, ट्र्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर होगा काम 

  • मैदान कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

बुरहानपुर। स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना अलर्ट जारी हुआ है। विभाग को ट्रिपल टी यानी टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट को लेकर अलर्ट किया गया है। इसके लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के मैदान अमले को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आशा कार्यकर्ता, एएनएम शामिल है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, बीएमओ, आरएमओ को विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि सर्दी, खासी, बुखार और अन्य इंफेक्शन के मरीजों की जानकारी रखना होगी। लक्ष्ण वाले मरीजों की आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 की जाच के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में संेपल कलेक्शन की व्यवस्था सात दिनों में की जाएगी। एकत्रित किए गए आरटीपीसीआर जांच सेंपल का संग्रहण, पैकेजिंग और परिवहन भारत सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे। आरटीपीसीआर सेंपलों की जांच शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा लैब में की जाएगी।
यह व्यवस्था की जाएगी-
जिला अस्पताल में बिस्तर की क्षमता, आईसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर समर्थित बेड की व्यवस्था, दवाईयों की आवश्यकता और संदिग्ध कोविड प्रकरण की वृद्धि होने की स्थिति में कोविड-19 के क्लिनिकल मैनेजमेंट के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को फिर से ओरिएंटेशन के निर्देश। ऑक्सीजन संयंत्रों का संचालन दुरूस्त करने, एंबुलेंस व्यवस्था आदि पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए। आगामी त्योहार, मेले, नए साल को देखते हुए टेस्ट, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट के तहत मास्क का उपयोग, हाथ, श्वसन स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के निर्देश दिए गए।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img