19.4 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.4 C
Burhānpur
HomeबुरहानपुरBURHANPUR NEWS- जिले में पहली बार मप्र प्रीमियर लीग फुटसल स्पर्धा 
Burhānpur
scattered clouds
19.4 ° C
19.4 °
19.4 °
54 %
1kmh
42 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
31 °
spot_img

BURHANPUR NEWS- जिले में पहली बार मप्र प्रीमियर लीग फुटसल स्पर्धा 

  • प्रदेश के 7 जिलों से आई टीमें, विनिंग टीम नेशनल चैम्पियनशिप के लिए होगी चयनित

बुरहानपुर। जिले में पहली बार मप्र प्रीमियर लीग फुटसल स्पर्धा का आयोजन लालबाग स्थित पुराने पावर हाउस के सामने बुधवार से शुरू हुआ। इसमें बुरहानपुर के अलावा इंदौर, भोपाल, बड़वानी, खरगोन सहित अन्य जिलों की टीमें शामिल हुई।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया तीन दिवसीय स्पर्धा में 7 जिलों की टीम पहुंची जबकि एक टीम बुरहानपुर की है। वैसे यह फुटसल वुडन कोर्ट में खेला जाता है, लेकिन यहां की सुविधाओं की दृष्टि से टर्फ में हो रहा है। इसमें जिला प्रशासन, शहर के गणमान्यजन का काफी सहयोग मिल रहा है। जिस तरह क्रिकेट में 20-20 मैच होते हैं उसी तरह फुटसल भी फुटबॉल का एक स्वरूप है। फुटसल में 5 प्लेयर होते हैं जबकि फुटबॉल में 12 होते हैं। सारे नियम फुटबॉल जैसे ही हैं। प्रतिभाओं का अवसर देने के लिए मप्र में फुटसल का यह पहला आयोजन बुरहानपुर जिले में हो रहा है जो जिले के लिए गर्व की बात है।
पहली बार हो रही मप्र प्रीमियर लीग फुटसल
जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया यह मप्र प्रीमियर लीग फुटसल मप्र में पहली बार हो रही है। बाहरी जिलों से 7 टीमें आई हैं। यह एक नई परंपरा है। छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है। तीन दिवसीय स्पर्धा में विनिंग टीम को नेशनल चैम्पियनशिप खेलने का मौका मिलेगा।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img