42.1 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
42.1 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकिलर हाईवे- बस से एक के बाद एक गिरे पांच यात्री, बड़ा...
Burhānpur
clear sky
42.1 ° C
42.1 °
42.1 °
9 %
6.3kmh
0 %
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

किलर हाईवे- बस से एक के बाद एक गिरे पांच यात्री, बड़ा हादसा टला, किस्मत अच्छी रही इसलिए बच गए यात्री

  • सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में चालक ने नीचे उतारी बस, वापस उपर ली तो ट्राली से टकराकर पिछले हिस्सा उखड़ा

  • 5 यात्री हुए घायल, कुछ मौके से मामूली चोट होने पर चले गए, 40 से अधिक यात्री थे सवार

बुरहानपुर। इंदौर इच्छापुर हाईवे हादसों का हाईवे है। यहां हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है। बुधवार को भी एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि वह बच गए। खुद यात्रियों ने कहा कि अगर वाहन चालक सतर्कता नहीं बरतता तो एक दो यात्रियों की जान भी जा सकती थी।
दरअसल बुधवारा दोपहर करीब 3.45 बजे इंदौर से बुरहानपुर की ओर आ रही बस का पिछला हिस्सा एक ट्राली में अटकने से उसका पिछला हिस्सा ही उखड़ गया। इस दौरान पीछे बैठे यात्री बस से नीचे रोड पर गिर पड़े। करीब 5 यात्री घायल हुए उन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सामने से आ रही बस को बचाने में हुआ हादसा
यात्रियों के अनुसार बस एमपी 09 पीए 0899 इंदौर से बुरहानपुर की ओर आ रही थी इस दौरान ग्राम झिरी में सामने से राजस्थान की बस आ गई। उसे बचाने के चक्कर में इंदौर बुरहानपुर के बस चालक ने वाहन नीचे उतार दिया, लेकिन नीचे गड्ढा था। जैसे ही बस उपर उठी उसका पिछला हिस्सा वहां खड़ी ट्राली एमपी 68 ए 3116 से टकराया और उखड़ गया। पिछले हिस्सा उखड़ते ही पीछे की ओर बैठी सवारियां नीचे जा गिरी। एक के बाद एक करीब पांच सात लोग नीचे गिरे।
बस में सवार थे 40 से अधिक यात्री
बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा होने पर काफी लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। निंबोला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। करीब 5 घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी को मामूली चोंटें आई है। उन्होंने कहा किस्मत अच्छी रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
बस चालक को लोगों ने ढाबे पर छिपाया
लोग मारपीट न करें इसलिए बस चालक को खुद कुछ यात्री ही अपने साथ ढाबे पर ले गए और छिपाया। बस चालक काफी सहमा हुआ था, लेकिन कुछ यात्रियों ने कहा कि बस चालक अगर सतर्कता नहीं बरतता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस चालक ने कहा सामने से आ रही राजस्थान की बस को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

गोलखेड़ा से डाभियाखेड़ा जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर

बुरहानपुर। ग्राम गोलखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के घायल होने पर उसे बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को की गई शिकायत में दिलीप पिता रमेश 30 वर्ष निवासी ग्राम गोलखेड़ा चौकी नावरा ने कहा. मैं ग्राम गोलखेड़ा रहता हूं। मंगलवार को शाम 5.15 बजे मैं अपनी मोटर सायकल एमपी 68 एम जी 3477 से अपने लड़के सुधीर लहासे के साथ पीछे बैठाकर ग्राम डाभियाखेड़ा जा रहा था तभी मैं विजय पाटील के खेत के पास बाग नाला के पास पहुंचा तो एक ब्लेक कलर की पल्सर ने सामने से उसकी पल्सर गाड़ी को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दी। मेरे दाहिने पैर और मोटर सायकल में टक्कटर मार दिया जिससे मेरे दाहिने पैर के पंजे व उंगली पर चोट आई। वह व्यक्ति बिना नंबर की ब्लेक पल्सर गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। नावरा चौकी पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img