42.1 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
42.1 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधपुलिस ने किया सिंधीपुरा की सनसनीखेज चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार 
Burhānpur
clear sky
42.1 ° C
42.1 °
42.1 °
9 %
6.3kmh
0 %
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

पुलिस ने किया सिंधीपुरा की सनसनीखेज चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार 

  • आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात कीमती करीबन 5 लाख 40 हज़ार एवं 10 हज़ार नकदी इस तरह कुल साढ़े पांच लाख का मशरूका जप्त

बुरहानपुर। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, एएसपी अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गणपतिनाका थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंधीपुरा गेट के पास हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।
यह है मामला-
फरियादी राहुल तिवारी द्वारा थाना गणपतिनाका आकर रिपोर्ट की गई कि 21.04.24 से 28.04.24 के बीच जब वे शादी में शामिल होने जबलपुर गए थे। अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में खिड़की से अंदर घुसकर दो अलमारियों का ताला तोड़कर उनमें रखे सोने चांदी के जेवरात जिसमें सोने की चेन, हार, सिक्के, चांदी के पायल आदि तथा नकदी, घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर एवं राउटर चोरी करके ले गये है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना गणपतिनाका में चोरी का अपराध क्र. 206/24 धारा 457,380 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
चोरी की घटना की गंभीरता देखते हुए अज्ञात आरोपी एवं मशरूका की पतारसी हेतु एसपी द्वारा सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में थाना गणपति नाका पुलिस स्टॉफ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा चोरी वाले घर का बारीकी से मुआयना किया गया। एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा सर्चिंग की गई। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। शहर एवं शहर से बाहर लगे लगभग 300 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। सायबर सेल द्वारा टेक्निकल डाटा का एनालिसिस किया गया। आरोपियों तक पहुंचने के लगातार प्रयास करने पर पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक रोहित विस्पुते के बारे में पता चला। जिससे पूछताछ करते उसने उसके तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर बारी-बारी से चोरी के संबंध में अलग-अलग पूछताछ की गई जिनके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा चोरी के अगले दिन चोरी का सामान बैग में रखकर आरोपी पवन शाह की नानी के यहां शाहपुर में छिपा दिया गया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर जप्त किया गया।
ये है आरोपी
-पवन पिता रूपेश शाह उम्र 21 साल, निवासी गुलाब दूध डेयरी के पास सिंधीपुरा।
– रोहित पिता महेश विस्पूते उम्र 23 साल, निवासी गुलाब दूध डेयरी के पास सिंधीपुरा।
– पवन पिता सुरेश राठौर उम्र 22 साल निवासी गुलाब दूध डेयरी के पास सिंधीपुरा।
– एक नाबालिग आरोपी (विधि विरुद्ध बालक)
इनकी रही भूमिका
चोरी ट्रेस करने में सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी गणपति टीकमचंद शिंदे, एएसआई शैलेश पाल, प्रधान आरक्षक नईम खान, देवेंद्र पवार, आरक्षक विनोद परिहार, साइबर सेल टीम आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, आरक्षक ललित चौहान, शक्ति सिंह तोमर का योगदान रहा।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img