22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरकॉलोनाइजरों से तंग आ गए लोग, धड़ल्ले से कट रही कॉलोनियां, सुविधाएं...
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

कॉलोनाइजरों से तंग आ गए लोग, धड़ल्ले से कट रही कॉलोनियां, सुविधाएं नहीं

  • जनसुनवाई- हर बार कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायतें लेकर पहुंच रहे रहवासी, अफसरों ने निराकरण का दिया आश्वासन

बुरहानपुर। जिले में अवैध कॉलोनाइजरों ने ऐसा जाल बिछाया है कि अच्छे घर की चाहत में लोग इनके झांसे में आते हैं और फिर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर दर दर की ठोंकरे खाते हैं। हाल ही में एक कॉलोनाइजर पर प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद भी अवैध कॉलोनियां कट रही है। खास बात यह है कि कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में लोग कॉलोनाइजरों की शिकायतें ही अधिक लेकर पहुंच रहे हैं। इस बार भी 3 क्षेत्रों से रहवासी कॉलोनाइजर की शिकायतें लेकर पहुंचे। अफसरों ने शिकायत सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्लॉट खरीदारों ने जनसुनवाई में शिकायत की कि ग्राम ऐमागिर्द गुलशन कपड़ा मार्केट के पीछे कॉलोनाइजर ने प्लॉट बेचते समय रोड, पानी, नाली, विद्युत पोल लगाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कॉलोनी में यह सुविधाएं नहीं दी गई। प्लॉट खरीदने को चार से पांच साल हो गए हैं। क्षेत्रीय रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। कॉलोनाइजर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। शिकायतकर्ता मोहम्मद हमीद, मोहम्मद आरिफ, रहमान, मोहम्मद फहीम, मुज्जफर हुसैन आदि ने निराकरण की मांग की। अफसरों ने शिकायत सुनकर निराकरण की बात कही। वहीं दूसरी शिकायत गणपति नाका सिंधी बस्ती बायपास रोड के रहवासियों ने की। उन्होंने कहा एक डेवलपर्स ने प्लॉट बेचते समय जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए। 2020 में नाली निर्माण कराया गया था। यह जगह जगह से टूट गई है। विद्युतीकरण सुविधा नहीं मिल रही है। एक ही ट्यूबवेल होने से परेशानी आ रही है। कॉलोनी में स्थायी बिजली नहीं होने से रहवासियों के बिल अधिक आ रहे हैं। अफसरों ने शिकायत पर कार्रवाई की बात कही।
इन कॉलोनियों की भी शिकायत
आजाद नगर क्षेत्र की तीन कॉलोनियों की भी शिकायत रहवासियों ने जनसुनवाई में की है। यहां भी लाइट, पानी, रोड की समस्या से लोग परेशान हैं। सभी ने कहा कॉलोनाइजर ने कहा था कि हम सारी सुविधाएं देंगे, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। इरशाद नगर, ख्वाजा नगर, पाकिजा नगर के रहवासियों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। एक अवैध कॉलोनी काटे जाने की भी शिकायत की गई है।
अवैध कॉलोनियों को लेकर जिला प्रशासन सख्त
अवैध कॉलोनियों को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है। पिछले दिनों एक कॉलोनाइजर पर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक की शिकायत पर पुलिस ने कॉलोनाइजर पर एफआईआर भी दर्ज की थी। अफसरों का कहना है कि कहीं भी ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
इनामी लालच देकर काटते हैं प्लाट
कुछ कॉलोनाइजर इनाम का लालच देकर लोगों को प्लाट बेचते हैं, लेकिन जब सारा पैसा जमा कर दिया जाता है तो बाद में अतिरिक्त राशि की भी मांग की जाती है। पिछली बार भी एक शिकायत जनसुनवाई में आई थी जिसमें एक कॉलोनाइजर ने तो बाकायदा वकील के माध्यम से राशि वसूली के लिए नोटिस भेजा था। इससे आहत रहवासी जनसुनवाई में पहुंचे थे।
….

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img