22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशभाजपा मंडल अध्यक्ष के विवादित बोल- जयस आतंकवादी संगठन से कम नहीं,...
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

भाजपा मंडल अध्यक्ष के विवादित बोल- जयस आतंकवादी संगठन से कम नहीं, जिलेभर में मचा बवाल

  • एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए जयस संगठन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, भीम आर्मी ने भी किया सपोर्ट

  • 15 दिन पहले का वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, एसपी ने 10 दिन में जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही

बुरहानपुर। खकनार में करीब 15 दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जयस संगठन के खिलाफ भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा जयस किसी आतंकवादी संगठन से कम नहीं है। इसके बाद बवाल मच गया। गुरूवार को काफी संख्या में आदिवासी समाजजन, जयस कार्यकर्ता, पदाधिकारी बुरहानपुर पहुंचे। एसपी को ज्ञापन सौंपा तो वहीं नेपानगर, धुलकोट, खकनार में भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
यह है पूरा मामला-
दरअसल करीब 15 दिन पहले खकनार क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू, पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को आदि मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने शेखापुर तहसील खकनार में अतिक्रमण हटाए जाने की बात को लेकर मंच से अपनी बात रखी थी। जिसमें वह जयस को आतंकवादी संगठन कह गए। इसका जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने भी विरोध किया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वायरल वीडियो में यह कहा
वायरल वीडियो में खकनार के भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने कहा जयस के लोग बाहर के लोग आकर, देड़तलाई साइड के लोग आकर गांव के लोगों को भड़काते हैं। एक संगठन बनाकर कलेक्टर को झूठी शिकायत करके इनकी दुकान उठवाने के लिए प्रयासरत हैं। अभी दो दिन पहले खकनार थाने में हमने शिकायत की थी तो तहसीलदार और टीआई साहब आए थे। उन्होंने आकर उन्हें समझाईश दी, लेकिन उनसे भी वह लोग नहीं माने और आखिर में उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अब तहसीलदार साहब आए हो तो 10 दिन हम मानेंगे। 11वें दिन आपकी दुकानें जेसीबी लगाकर हम तोड़। प्रशासन की भी नहीं सुन रहे। अगर यह लोग ऐसे ही हावी होते गए तो आने वाले भविष्य में हमारी पार्टी के लिए हम सबके लिए घातक होंगे। इनका संगठन कोई आतंकवादी संगठन से कम नहीं है। इनको अपन आतंकवादी भी कह लें। आने वाले समय में आने वाली पीढी का हमारा जीना दूभर हो जाएगा तो सांसद जी से निवेदन करता हूं कि इस दिशा में योग्य कार्रवाई करें और इन गरीब बच्चों की दुकानें न तोड़ें। अतिक्रमण हर गांव में है। खकनारए बुरहानपुर से धारणी तक चले जाओ हर गांव में अतिक्रमण है। इसका मतलब यह थोड़ी है कि चाहे जहां बुलडोजर चल जाए।
जिलेभर में विरोध, बुरहानपुर में धरने पर बैठ गए कार्यकर्ता
भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा आदिवासी जयस को आतंकवादी संगठन कहने पर जिलेभर में विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है। नेपानगर में जयस ब्लाक अध्यक्ष जगदीश कनासे के नेतृत्व में काफी संख्या में आदिवासी समाजजन, जयस कार्यकर्ता नेपा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं धुलकोट में भी काफी संख्या में जयस कार्यकर्ता धुलकोट चौकी पहुंचे। यहां चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। टीएस जाधव ने कहा भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय जयस कार्यकारी अध्यक्ष लालसिंग तड़ोले, पप्पू सेलकर, विक्की सोलंकी, जयराम मेहता, ओंकार सिसौदिया, मुकेश खरते, जगदीश मंडलोई सहित अन्य मौजूद थे।
भीम आर्मी भी समर्थन में आया, एसपी, एएसपी को सौंपा ज्ञापन
गुरूवार दोपहर 1.30 बजे काफी संख्या में आदिवासी समाजजन एसपी कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा भीम आर्मी के पदाधिकारी, सदस्य भी पहुंचे। भीम आर्मी और जयस संगठन की ओर से एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार, एएसपी एएस कनेश को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पर कार्रवाई होना चाहिए। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष नंदकिशोर धांडे ने कहा आदिवासी संगठन के खिलाफ जो टिप्पणी की गई है वह अशोभनीय है। भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होना चाहिए। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विजय मेढे़ ने भी बयान की निंदा की।
एसपी ने 10 दिन में जांच करने विधि सम्मत कार्रवाई की कही बात
काफी संख्या में पहुंचे जयस कार्यकर्ताओं ने एएसपी एएस कनेश को ज्ञापन सौंपा, लेकिन मांग की कि हमें समय बताएं कि कार्रवाई कब तक होगी। एएसपी ने जांच की बात कही, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और जमीन पर बैठ गए। तब एसपी देवेंद्र पाटीदार पहुंचे और आश्वासन दिया कि 10 दिन में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
…..

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img