42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशखराब सड़कों को लेकर महापौर की अपील- लोग संयम रखें, जलावर्धन और...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

खराब सड़कों को लेकर महापौर की अपील- लोग संयम रखें, जलावर्धन और सीवरेज योजना के कारण खोदी गई सारी सड़कें सुधरेगी 

  • शहर में लगातार खराब रोड को लेकर बढ़ रहा विरोध, कांग्रेसियों ने दो दिन अभियान चलाकर भरे थे गड्ढे

बुरहानपुर। शहर की खराब सड़कों को लेकर आमजन में आक्रोश पनप रहा है। वहीं कांग्रेस लगातार विरोध दर्ज कराकर खुद शहर की सड़कों के गड्ढे भरने निकल रही है। इसी बीच महापौर माधुरी अतुल पटेल ने आमजन के लिए अपील जारी की जिसमें कहा गया कि आमजन संयम रखें। जलावर्धन और सीवरेज योजना के कारण खोदी गई शहर की सभी सड़कें दुरूस्त होगी।
महापौर माधुरी पटेल ने कहा- निगम क्षेत्र में सड़कों की वर्तमान स्थिति से होने वाली तकलीफ में मैं आपकी सहभागी हूं और परिस्थितिजन्य इस असुविधा के कारणों को लेकर वस्तुस्थिति से अवगत कराना चाहती हूं कि 2015 में मेरा कार्यकाल पूर्ण होने पर नगरीय क्षेत्र की सभी सड़कें अच्छी बनी हुई थी। वार्डों की आंतरिक सड़कें भी सीमेंट कांक्रीट से बनी हुई थी। इसके बाद 2017 से नगर में सीवरेज और जलप्रदाय योजना के कामों में सड़कों को खोदने का जो क्रम शुरु हुआ है, वह जल प्रदाय योजना के साथ अभी भी चल रहा है। जलप्रदाय और सीवर की योजनाएं बहुत बड़ी लागत की योजनाएं है और इनके क्रियान्वयन में नागरिकों को तात्कालिक रुप से परेशानी का सामना तो करना पड़ता है, लेकिन योजनाएं लाभ की होती है। जलप्रदाय योजना का काम लंबे समय से चल रहा है और इसके कारण हुई सड़कों की खुदाई से नागरिकों को सबसे अधिक कठिनाई उठानी पड़ रही है। इस कार्य में लगी कंपनी की ढीली कार्यप्रणाली की शिकायत भी मैंने शासन से की है।
पाइप लाइन डालने के कारण खराब हुई सड़कें
महापौर श्रीमती पटेल ने कहा पिछली बार से पहले निगम की सड़कों के दुरुस्तीकरण के लिए सीमेंट कांक्रीट, बीटी मटेरियल से सड़कों का सुधार किया गया था, लेकिन पाइप लाइन डालने के कार्य से पुनः सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। आम जनमानस की आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों के गड्‌ढे भरने के लिए नगर निगम द्वारा विगत दिनों कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। प्री मिक्स बीटी मटेरियल से प्रारंभ में प्रायोगिक तौर पर बस स्टैण्ड रोड, अंबेडकर चौक, जयस्तंभ पर गड्ढे भरने का कार्य किया गया है जो लगातार बारिश के बाद भी ठीक है। इसी मटेरियल का उपयोग करके सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य आगामी सप्ताह से प्रारंभ कर 10-15 दिन में प्रमुख मार्गो को मरम्मत करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन सड़कों पर नई बीटी रोड निर्माण करने के लिए भी टेण्डर की प्रक्रिया चालू कर दी गई है और बारिश खत्म होते ही सभी सड़को के नवीनीकरण का काम युद्धस्तर पर पूरी गुणवत्ता से किया जाएगा।
जनप्रतिनिधि मिलकर कर रहे प्रयास
महापौर ने कहा जलावर्धन योजना, सीवरेज के व्यवस्थित, समय पर कार्य पूर्ण कराने के लिए सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनीस द्वारा भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं और सभी पार्षद भी यही चाहते हैं कि शीघ्र इन योजनाओ का कार्य पूर्ण हो और आप सभी नागरिको को शुद्ध पेयजल, आवागमन की सुविधा के लिये गुणवत्तापूर्ण सड़कों, अस्वच्छ पानी के सुगम निकास की समुचित व्यवस्था हो सके।
और इधर…….
निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कुंडी भंडारा रोड पर पेंचवर्क कराया
शनिवार को कुंडी भंडारा रोड पर नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव के प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद अमर यादव ने खुद के खर्च पर पेंचवर्क कराया। उन्होंने बताया 2005 में कुंडी भंडारा रोड पर पैवर ब्लाक लगे थे, लेकिन यह धीरे धीरे टूटते गए और रोड खराब हो गया। अब यहां बड़े बड़े गड्ढे हो गए। निजी कंपनी ने जलावर्धन पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की थी उसके कारण भी रोड खराब हुआ। इसे लेकर करीब सालभर पहले निगम महापौर, आयुक्त को पत्र लिखा था, लेकिन रोड का निर्माण नहीं कराया गया। 16.50 लाख की लागत से रोड टेंडर प्रक्रिया में है, लेकिन इधर रहवासी और पर्यटक परेशान हो रहे हैं इसलिए स्वयं के खर्च पर इसका पेचवर्क कराया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img