19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशनर सेवा ही नारायण सेवा है, लोगो को घर के पास ही...
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

नर सेवा ही नारायण सेवा है, लोगो को घर के पास ही स्वास्थ जांच की सुविधा मिल रही है – श्री पाटील

  • शिविर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील व नेपानगर विधायक मंजू दादू ने अपना बीपी, शुगर जांच कर स्वास्थ्य जागरूकता का दिया संदेश

बुरहानपुर। आज के युग में यदि कोई गरीबो का मसीहा है तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। जिन्होने गरीबो के मकान, शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ कि चिंता की। आयुष्मान योजना से आज जहाँ गरीबो को नि:शुल्क स्वास्थ कि सुविधाए मिल रही है तो वही स्वास्थ्य से जुडी जिन जांचो व उपचार के लिए लोगो को बडे शहरों में जाना पडता है। डाक्टरो को फीस के साथ ही जांच में कई अधिक राशि भी देना पडती हैं। अब वही सारी सुविधाए मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांवो में निशुल्क मेगा हेल्थ शिविर लगाकर दे रही है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस शिविर में लोगो को उनके घर के पास ही जांच व उपचार की सुविधा मिल रही है।
यह बात आज खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने नेपानगर के ऑडिटोरियम में आयोजित नि:शुल्क मेंगा हैल्थ शिविर में कही। उन्होंने कहा कि नगर में लगे इस शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज, कैंसर अस्पताल, कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल, शैलबी अस्पताल, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, खंडवा मेडिकल कॉलेज, बुरहानपुर एवं अन्य हॉस्पिटलों के 150 से अधिक डॉक्टर्स विशेषज्ञ पुरी पैरामेडिकल टीम व अत्याधुनिक उपकरणो के साथ आप के अपने क्षेत्र में निशुल्क सेवा देने आये है। हेल्थ शिविर में जांच के साथ ही आयुष्मान कार्ड सहित आरबीएस कार्यक्रम अंतर्गत सर्जरी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के प्रकरण भी बनाये जायेगे। मै उपस्थित नागरीको से आव्हान करना चाहता हूँ कि वे इस शिविर का लाभ ले तथा जीवन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाए। इसके लिए सही खान-पान और नियमित योग करने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इतना ही नहीं खेलो को जीवन का हिस्सा बनाना होगा, ताकि शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ रहें। इस शिविर में सेवा देने आये समस्त डॉक्टरों, पैरामेडिकल टीम, जिला कलेक्टर, प्रशासनिक व स्वास्थ विभाग की टीम को सफल आयोजन की बधाई देता हूँ।
मेरे विधानसभा में दूसरा शिविर-दादू
नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू ने कहा कि नेपानगर के इतिहास में पहली बार इतना विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा है। मेरे नेपानगर विधानसभा में 7 माह में यह दूसरा शिविर है। जो खकनार के बाद अब नेपानगर में लगा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं। शिविर की रूपरेखा पर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख तथा सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया ने प्रकाश डाला। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, मधु चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील, उपाध्यक्ष सरला काटकर, मनोज माहेश्वरी, संजय विजयवर्गीय, सतीष देशमुख, मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, निलेश सातारकर, खंडवा मेडिकल कॉलेज डीन संजय दादू, डिप्टी डायरेक्टर सी. एच.शर्मा, एससडीएम नेपानगर भागीरथ वाखला सहित जिला स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img