-
पिछले दिनों कलेक्टर को हुई थी शिकायत, तहसीलदार बोले-एसडीएम ने प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए हैं निर्देश
बुरहानपुर। ग्राम मोहम्मदपुरा में दीप डेवलपर्स द्वारा अवैध तरीके से काशी नगर कॉलोनी विकसित की गई। यह कॉलोनी सरकारी नाले और जमीन पर अतिक्रमण कर विकसित की गई है। पिछले दिनों इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी। शिकायत को अफसरों ने जांच में लिया है। तहसीलदार रामलाल पगारे के अनुसार कल ही एसडीएम ने इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि इसे लेकर अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल ने कलेक्टर को शिकायत की थी कि ग्राम मोहम्मदपुरा में स्थित दीप डेवलपर्स द्वारा विकसित कॉलोनी जो कि काशी नगर के नाम से प्रख्यात है यह कॉलोनी अतिक्रमण कर बनाई गई है। इसकी शिकायत पहले भी तहसीलदार रामलाल पगारे को की जा चुकी है। जिसमें ग्राम के पटवारी द्वारा सीमांकन करने पर शासकीय जमीन और नाले पर अतिक्रमण पाया गया। करीब एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी तहसीलदार रामलाल पगारे द्वारा आज तक उस शासकीय नाले व भूमि को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है। शहर में आए दिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन काशी नगर पर करीब एक साल से भी अधिक समय से अतिक्रमण और अन्य अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद भी इस पर कार्रवाई न होना बुरहानपुर में भू-माफियाओं के बुलंद हौंसलों का दर्शाता है। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार के पास समय नहीं है। पहले की शिकायतें भी लंबित पड़ी है। उन्होंने कहा दीप डेवलपर्स को प्रदान की गई सभी अनुज्ञाओं को तत्काल निरस्त कर शासकीय भूमि व नाले को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए।
जन सुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें कॉलोनियों की
हर सप्ताह कलेक्टर कार्यालय में आयोजित होने वाली जन सुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें अवैध कॉलोनियों की ही होती है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन बिल्कुल कार्रवाई नहीं करता, बल्कि कुछ समय पहले कुछ कॉलोनाइजरों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अवैध कॉलोनियों का जाल बिछा हुआ है।
आरिफ की ‘काशी’ नगर
दीप डेवलपर्स के संचालक आरिफ रस्सीवाला ने लोगों को आकर्षित करने के लिए कालोनी का नाम काशी नगर रखा। हालाँकि काशी नगर शुरू से विवादों में रही है। आरिफ ने अपने राजनीतिक रसूख के चलते नियम कायदों को ताक पर रखकर कॉलोनी विकसित की है। इसको लेकर कई शिकायते भी हुई लेकिन प्रशासन भी कार्रवाई करने से बचते आया है।
वर्जन-
एसडीएम ने दिए हैं प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश
एसडीएम ने काशी नगर के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को प्रकरण पंजीबद्ध कर सुनवाई की जाएगी। इसके बाद जो नियमानुसार कार्रवाई होगी वह करेंगे।
– रामलाल पगारे, तहसीलदार बुरहानपुर