30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशअतिक्रमण- रसूखदारों की बजाए छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करने निकली नगर निगम,...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

अतिक्रमण- रसूखदारों की बजाए छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करने निकली नगर निगम, ट्रैफिक विभाग की टीम

  • कुछ जगह करना पड़ विरोध का सामना, अफसर बोले- लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

बुरहानपुर। रसूखदारों को छोड़कर एक बार फिर शहर में नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने मिलकर कार्रवाई की, लेकिन इसमें छोटे दुकानदारों के ओटले तोड़कर, सामान जब्त किया गया। इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन अफसरों का कहना था कि हर बार समझाईश दी जाती है, लेकिन दुकानदार वापस सामान बाहर रख लेते हैं इसलिए इस बार जुर्माने की भी कार्रवाई की गई।
दरअसल मंगलवार दोपहर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर जय स्तंभ से लेकर शौकत गार्डन, मंडी बाजार, कमल टॉकिज सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण मुहीम चलाई। इस दौरान कुछ दुकानदारों के ओटले तोड़े गए। कुछ का सामान भी जब्त किय गया। टीम को कुछ जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन अफसरों ने कहा यातायात व्यवस्थित करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय तिवारी ने कहा- नगर में जगह जगह अतिक्रमण है। इसकी शिकायतें सामने आ रही ह। अव्यवस्थित यातायात के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी आ रही है। दुकानदारों, हाथ ठेलों के कारण दिक्कतें होती इसलिए दुकानदारों का भी अतिक्रमण, ठेले भी हटाए गए। जुर्माना भी लगाया जा रहा है। यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ने कहा- कार्रवाई सुरक्षित यातायात के लिए की जा रही है। शहर का मुख्य बाजार होने से यहां यातायात व्यवस्थित करना जरूरी है। इसलिए नगर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है। समझाईश के बाद कुछ समय दुकानदार सामान अंदर कर लेते हैं इसलिए सामान भी जब्त किया जा रह है। जिन दुकानों के बाहर बांस, पाइप आदि निकले हुए थे उसे भी हटाया गया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर नहीं होती कार्रवाई
नगर में कईं बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं जिनकी शिकायतें भी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी नगर निगम की टीम वहां कार्रवाई नहीं करती। कईं जगह तलघर नहीं है। फायर उपकरणों को लेकर भी दिखावे की कार्रवाई की गई। इसके बाद तलघर में चलने वाली दुकानों को लेकर भी अभियान चला था लेकिन बाद में बात आई गई हो गई। लोगों का कहना है नगर निगम को पहले बड़े स्थानों पर भी कार्रवाई करना चाहिए।
बस स्टैंड अतिक्रमण की चपेट में
नगर निगम की मुहिम कुछ ही स्थानों पर कार्रवाई कर अपनी औपचारिकता निभाती है। जबकि बस स्टैंड पर यातायात का अधिक दबाव होने के बावजूद यहाँ अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पूरा बस स्टैंड क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में है। जिम्मेदार अफसर यहाँ से कई बार गुजरते है। लेकिन ठोस कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझते। बस स्टैंड पर समस्याओं का अम्बार है। बसों के आगे ठेला लगाने से कई बार विवाद भी हो जाते है। यहाँ हाथ ठेले वालों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि किसी दिन कोई बड़ा हादसा ना हो जाए।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img