39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशतेलंगाना पुलिस कस्टडी से भागा चोरी का आरोपी, सर्च ऑपरेशन जारी 
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

तेलंगाना पुलिस कस्टडी से भागा चोरी का आरोपी, सर्च ऑपरेशन जारी 

  • 3 आरोपियों को रिमांड पर राजस्थान से तेलंगाना ले जा रही थी पुलिस

बुरहानपुर। तेलंगाना पुलिस की कस्टडी से चोरी के अपराध में ट्रांजिट रिमांड पर राजस्थान से तेलंगाना ले जाया जा रहा एक आरोपी भाग निकला। घटना 14 मार्च सुबह की है। अब स्थानीय पुलिस की मदद से तेलंगाना पुलिस आरोपी की जगह जगह तलाश कर रही है, लेकिन उसका फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है।
दरअसल 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे ग्राम झिरी स्थित एक पेट्रोल के पास आरोपी नरेद्र सिंह पिता जगदीश सिंह को बाथरूम कराने के लिए बाथरूम में ले गए। इस बीच आरोपी बाथरूम की खिड़की की जालियां हटाकर भाग गया। आसपास के खेतों और इंदौर इच्छापुर हाईवे पर तलाश करने पर भी आरोपी कहीं नहीं मिला। तेलंगाना पुलिस 3 आरोपियों को राजस्थान से तेलंगाना ले रहा थी। इसी बीच एक आरोपी भाग निकला।
तेलंगाना पुलिस ने दर्ज कराई निंबोला थाने में एफआईआर
तेलंगाना पुलिस ने इस मामले में निंबोला थाने में फरार आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अलवाल पुलिस स्टेशन तेलंगाना के इंस्पेक्टर थम्मप्पा पिता जी करन्ना निवासी मेडवल मलकाजगिरी राज्य तेलंगाना ने शिकायत की कि 10 मार्च 25 को थाना अलवाल के आरक्षक विद्याकर राव, आरक्षक जी रमाकांत और आरक्षक यादगिरी को साथ लेकर थाने के अपराध 331-4, 305 बीएनएस में आरोपी नरेंद्र आरोपी नरेंद्र पिता जगदीश सिंह 19 निवासी जैथपुर गांव ब्यावर जिला राजस्थान व दो अन्य की तलाश में जैथपुर थाना बार जिला ब्यावर राजस्थान पहुंचे। 12 मार्च को आरोपियों को गिरफ्तार कर अजमेर कोर्ट में पेश किया। वहां से 13 मार्च को ट्रांजिट रिमांड वारंट पर इनोवा कार टीएस 17 जे 6816 से लेकर तेलंगाना जा रहे थे। 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे ग्राम झिरी स्थित एआर पेट्रोल के पास आरोपी नरेद्र सिंह पिता जगदीश सिंह को बाथरूम कराने के लिए बाथरूम में ले गए। इस बीच आरोपी बाथरूम की खिड़की से स्लाइड हटाकर हथकड़ी जंजीर सहित पुलिस अभिरक्षा से भाग गया।
जंगलों में खाक छान रही पुलिस
आरोपी के पुलिस रिमांड से भागने के बाद तेलंगाना पुलिस ने निंबोला पुलिस को सूचना दी तब स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपी की तलाश ष्शुरू की, लेकिन दूसरे दिन भी आरोपी हाथ नहीं आया। आरोपी के खिलाफ राजस्थान में 331-4 305 बीएनएस के तहत चोरी का केस दर्ज है। अब तेलंगाना पुलिस की शिकायत पर निंबोला थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम 7 बजे आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 265 के तहत केस दर्ज किया।
दो थानों की पुलिस कर रही मदद
आरोपियों की तलाश के लिए जिले के दो थानों की पुलिस भी जुटी है। निंबोला और नेपानगर थाना पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के साथ जंगलों की सर्चिंग की। हाईवे पर भी काफी ढूंढा, लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला। शुक्रवार रातभर के अलावा शनिवार को सर्चिंग की गई।।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img