39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशजिला अस्पताल में 2 डॉक्टर्स ने की पार्षद दंपत्ति से अभद्रता, कहा-...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

जिला अस्पताल में 2 डॉक्टर्स ने की पार्षद दंपत्ति से अभद्रता, कहा- आप अराजक तत्व

  • सीएमएचओ, सीएस बोले होगी कार्रवाई, सीएमएचओ ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को तीन दिन में प्रतिवेदन देने को कहा

बुरहानपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ एक ड्यूटी डॉ. दीपक जायसवाल मेडिकल ऑफिसर और अल्तमश रहमान बांड पर पदस्थ चिकित्सा अधिकारी ने एक पार्षद दंपत्ति के साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं पार्षद पति से कहा आप पब्लिक नहीं अराजक तत्व हो, इमरजेंसी काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हो। पार्षद दंपत्ति ने इसकी शिकायत एडीएम वीरसिंह चौहान को की। वहीं सीएमएचओ ने कहा जांच के लिए पत्र जिला स्वास्थ्य अधिकारी को देकर तीन दिन में प्रतिवेदन मांगा है। सिविल सर्जन ने भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।
दरअसल गांधी चौक से भाजपा पार्षद रिजवाना बानो को गुरूवार रात बिल्ली ने काट लिया। वह इंजेक्शन के लिए शुक्रवार दोपहर अपने पति जफर हुसैन के साथ जिला अस्पताल पहुंची। यहां पार्षद पति रोजे से होने के कारण खाली कुर्सी पर बैठ गए।
पार्षद का आरोप, खाली कुर्सी पर बैठे थे पति
पार्षद रिजवाना बानो ने बताया तभी एक डॉक्टर दीपक जायसवाल ने कहा यहां क्यों बैठे। कुर्सी खाली थी तब भी एक डॉक्टर खड़े हो गए और कहा मेरी कुर्सी पर तुम बैठ जाओ, मैं खड़े हो जाता हूं जबकि डॉक्टर उसकी कुर्सी पर बैठे थे। दूसरे डॉक्टर अल्तमश ने अराजक तत्व कहा। हमने वीडियो बनाया। पति से मारपीट करने वाले थे, लेकिन मैं खींचकर लाई। कलेक्टर से शिकायत करने को कहा तो कहा जिससे करना है करो। पार्षद पति जफर हुसैन ने कहा- ऐसी बदतमीजी हमारे साथ हो रही है तो जनता के साथ क्या होता होगा। मेरी पत्नी को रात में बिल्ली ने काटी। अस्पताल आए। रोजे से था तो कुर्सी खाली थी इसलिए बैठ गया। कहा यहां क्यों बैठे। क्या अधिकार है। जहां शिकायत करना करो। मैंने परिचय दिया तो कहा बदतमीजी मत करो। नेतागिरी मत करो। मेरी वीडियो बनाओ मुझे नौकरी की जरूरत नही है। वहां मौजूद लोगों ने भी कहा कि डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार किया। कहा, आप अराजक तत्व हो। सरकारी काम में बाधा डाल रहे हो। इधर वीडियो देखने के बाद सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार मोजेश ने कहा-डॉटक्र को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
वर्जन-
3 दिन में प्रतिवेदन देने को कहा
-एक डॉक्टर भोपाल से बांड पर पदस्थ है। एक मेडिकल ऑफिसर है। कार्रवाई के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर 3 दिन में प्रतिवेदन देने को कहा है।
– डॉ. राजेश सिसौदिया, सीएमएचओ बुरहानपुर

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img