-
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का माना आभार
बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक घोषणा की गई है। खंडवा, बुरहानपुर से भुसावल के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए 3,513.86 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। यह 131 किमी लंबी रेल परियोजना क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
परियोजना के मुख्य पहलू
1. कुल लागत: ₹3,513.86 करोड़।
2. लंबाई: 131 किमी।
3. क्षेत्र: खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल।
4. लक्ष्य: तेज और सुरक्षित परिवहन के साथ क्षेत्रीय विकास।
परियोजना से अपेक्षित लाभ
बेहतर कनेक्टिविटी
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों के लिए यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी। मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे व्यापार को नई दिशा मिलेगी। लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी। तेल आयात की निर्भरता घटेगी। कार्बन उत्सर्जन कम होगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। परियोजना के निर्माण और संचालन के दौरान रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
क्षेत्रवासियों के लिए वरदान
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने इस बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा- यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगी। ओंकारेश्वर को अन्य ज्योतिर्लिंगों से जोड़ने के साथ ही यह व्यापार और परिवहन को गति प्रदान करेगी। कार्बन उत्सर्जन में कमी और लॉजिस्टिक्स लागत घटने से यह पर्यावरण के अनुकूल और किफायती होगी।
श्री पाटिल ने कहा यह परियोजना खंडवा और बुरहानपुर को आर्थिक और सांस्कृतिक हब के रूप में उभरने का अवसर देगी। साथ ही, यह क्षेत्रीय व्यापार, कृषि और उद्योगों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
“विकसित भारत” की दिशा में एक बड़ा कदम
सांसद श्री पाटिल ने कहा खंडवा-बुरहानपुर-भुसावल रेल लाइन परियोजना क्षेत्र में न केवल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगी। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।