30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरमतगणना से एक दिन पहले प्रशासन ने कराई रिहर्सल, कलेक्टर-एसपी ने लिया...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

मतगणना से एक दिन पहले प्रशासन ने कराई रिहर्सल, कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा

  • 550 से ज्यादा अफसर, कर्मचारियों की टीम रहेगी मौजूद

बुरहानपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज 2 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बहादरपुर में मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों की मतगणना फायनल रिहर्सल आयोजित रही। फायनल रिहर्सल के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों के, मतगणना प्रवेश द्वार पर जांच से लेकर विभिन्न सौंपे गये कार्य-दायित्वों का मौका मुआयना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, सौंपे गये कार्य-दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं सक्रियता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतगणना हॉल में नियुक्त गणना दलों को मतों की गणना के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतने एवं गतिशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कार्य 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बहादरपुर में प्रारंभ होगा। पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गणना शुरू होगी तत्पश्चात् 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना का कार्य किया जायेगा।
नेपानगर विधानसभा में 14 टेबल पर सीयू एवं 5 टेबल पर डाक मतपत्र एवं बुरहानपुर विधानसभा-में 18 टेबल पर सीयू एवं 5 टेबल पर डाक मतपत्र की गणना की जायेगी। सीयू से मतगणना करने पर नेपानगर के मतों की गणना 22 राउण्ड में होगी वहीं बुरहानपुर के मतों की गणना 20 राउण्ड में संपन्न होगी।
शहर में तीन मुख्य स्थानों सागर टॉवर, कमल तिराहा व इकबाल चौक पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें लगातार मतों की राउण्डवार जानकारी प्रदर्षित होती रहेगी साथ ही तीनो स्थलों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
मतगणना हॉल में ईवीएम से मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक गणना सुपरवाईजर, एक गणना सहायक एवं एक माइक्रों आब्जर्वर होंगे तथा डाक मतपत्र की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक गणना सुपरवाईजर, दो गणना सहायक एवं एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये है।
मतगणना हॉल में ईवीएम के मूवमेंट पर निगरानी हेतु प्रत्येंक गणना हॉल एवं कॉरीडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसमें स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम ले जाने एवं स्ट्रांग रूम में वापसी तथा सीलिंग कक्ष में सीलिंग हेतु परिवहन पर निगरानी रखी जा सकेगी।

मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा, पुलिस कर्मी तैनात 

– धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
बुरहानपुर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत नेपानगर एवं बुरहानपुर विधानसभा की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर तथा मुख्यतः मतगणना केन्द्र बुरहानपुर पर दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 (2) अंतर्गत निम्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार मतगणना स्थल पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अधिकृत परिचय पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच की जायेगी व महिलाओं की सुरक्षा जांच के लिये महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
मतगणना केन्द्र के भीतर माचिस, लाइटर आदि ज्वलनशील पदार्थ एवं अस्त्र-शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं रहेंगी। मोबाईल, आई-पैड, लैपटॉप, रिकार्डिग डिवाईस तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स तथा गुटका, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि नषीले पदार्थ को ले जाना अथवा उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा।
अद्योहस्ताक्षकर्ता कार्य सुविधा हेतु मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारी को परिसर तक मोबाईल फोन लाने की अनुमति रहेगी। कोई भी व्यक्ति/संस्था, राजनैतिक दल, अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना के उपरांत बिना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के बिना कोई विजय जुलूस, सभा, रैली आदि में पटाखों का उपयोग नहीं करेगा। यह आदेश 5 दिसम्बर तक प्रभावशील रहेगा।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img