-
सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कॉलेज में लगी साइबर क्राइम अवेयरनेस क्लास
बुरहानपुर। सीएसपी गौरव पाटिल ने गुरूवार को शहर में स्थित सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कॉलेज में साइबर क्राइम अवेयरनेस क्लास लगाई। इसमें उन्होंने कॉलेज स्टुडेंट को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए। विद्यार्थियों को जागरूक रहने के लिए कहा।
साइबर अपराधों से आमजन को बचाने, इस पर रोक लगाने के लिए एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत गुरूवार को साइबर सेल टीम के साथ कादरिया कॉलेज में 300 स्टुडेंट्स को वर्तमान समय में साइबर अपराध के प्रकार और इससे बचने के तरीकों से अवगत कराया गया। केस स्टडी के आधार पर साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया से संबंधित साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी।
जल्दबादी में सावधानी नहीं रखने से होते हैं साइबर अपराध के शिकार
सीएसपी गौरव पाटिल ने कहा-हम सब नई नई तकनीकों से दिन प्रतिदिन रूबरू हो रहे हैं। हर व्यक्ति के पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन हैए लेकिन जल्दबाजी में सावधानियां नहीं रखने से कईं लोग साइबर अपराधों के शिकार बन जाते है। हमारी लापरवाही और जानकारी का अभाव ही अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है। इसलिए जागरूक और सतर्क रहेंगे तो खुद भी सुरक्षित रहेंगे और अपने परिजनों को भी इन खतरों से बचा पाएंगे। आजकल डिजिटल लाइफ में अधिकतर कामों के साथ साथ पढ़ाई लिखाई भी ऑनलाइन हो रही है तो हमें और ज्यादा जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें। अपनी निजी जानकारी, मोबाइल ओटीपीए बैंक अकाउंट की जानकारी किसी से शेयर न करें। सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। अपने निजी जीवन से संबंधित फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें।
संदिग्ध या अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पूरी सावधानी रखें। सायबर अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस से या सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। अवेयरनेस प्रोग्राम में कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, सायबर सेल टीम से आरक्षक दुर्गेश पटेल, ललित चौहान, सत्यपाल बोपचे, कॉलेज स्टूडेंट्स, स्टॉफ आदि मौजूद थे।
…