19.4 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.4 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरएक जिला-एक उत्पाद: कलेक्टर ने किया 6 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
Burhānpur
scattered clouds
19.4 ° C
19.4 °
19.4 °
54 %
1kmh
42 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
31 °
spot_img

एक जिला-एक उत्पाद: कलेक्टर ने किया 6 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये -कलेक्टर

बुरहानपुर। जिले में केले के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत् है। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आरसेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बनाना फायबर से विभिन्न सामग्री निर्माण हेतु प्रशिक्षण का ग्राम दर्यापुर में शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने प्रशिक्षणार्थियों को एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत चयनित जिले की मुख्य फसल केले के फायबर से निर्मित विभिन्न सामग्रियों की बाजार में बढ़ती मांग के बारे में जानकारी दी एवं निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण में केरल से आयी सौफी सिस्टर, मैरी सिस्टर द्वारा केले के रेशे से विभिन्न निर्मित सामग्री पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह 6 दिवसीय प्रशिक्षण है, जिसमें 35 महिलायें विभिन्न उत्पाद बनाना सीखेंगी। वहीं महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का विक्रय करने में जिला प्रशासन सहयोग करेगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शासन के निर्देशानुसार योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिये जाने हेतु 18 पारंपरिक व्यवसायों में कार्यरत कारीगरों व शिल्पकारों को शामिल किया गया है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि योजना की अधिक से अधिक नागरिकों को जानकारी दे। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रशिक्षण में 500/-रूपये प्रतिदिन भत्ता भी दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सृष्टि देशमुख, एमपी टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी श्री मेहता, जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश भूमरकर, मध्य प्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक संतमति खलको, आरसेटी निदेशक सहित अन्य अधिकारीगण व स्वयं सहायता समूह की दीदीयां उपस्थित रही।
कलेक्टर ने छात्रावास का किया निरीक्षण
कलेक्टर भव्या मित्तल ने आज ग्राम ईच्छापुर के दौरे के दौरान जूनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वहीं ग्राम पंचायत में आयुष्मान कैम्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तैयार किये जाये।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img