42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधदो पूर्व पार्षदों के बेटे आपस में भिड़े- पुलिस ने दोनों पक्षों...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

दो पूर्व पार्षदों के बेटे आपस में भिड़े- पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज किया केस

  • एक पक्ष बोला- चौपाटी की तरफ से आते समय रास्ता रोककर की मारपीट, दूसरे पक्ष ने पार्टी के दौरान विवाद करने की कही बात

बुरहानपुर। दो पूर्व पार्षदों के बेटों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई। दोनों ही पक्ष शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद काउंटर केस दर्ज किया है।
पूर्व पार्षद आरिफ बागवान के बेटे मोहम्मद आमीर निवासी दाउदपुरा ने शिकायत दर्ज कराई कि पूर्व पार्षद के बेटे मुजीब उद्दीन पिता नईम उद्दीन निवासी अब्दुल कादर सिद्दीकी वार्ड, हमीद पिता हैदर अब्बास निवासी मोमिनपुरा और पूर्व पार्षद नईम उर्फ मुन्ना पहलवान ने मारपीट की। शिकायत में कहा गया कि मैं खानका वार्ड में फुटवेयर की दुकान चलाता हूं। 9 जनवरी को रात करीब 10 बजे चौपाटी तरफ से अपना मेडिकल के पास जय स्तंभ से घर जा रा था। यहां मुजीब पिता नईम, हमीद हुसैन पिता हैदर और नईम उर्फ मुन्ना पहलवान मिले। पुरानी रंजिश की बात पर अश्लील शब्द कहे। मना करने पर हाथ, मुक्कों से मारपीट की। जिससे मुझे सीने में अंदरूनी चोट आई। वहीं दूसरे पक्ष के मुजीब उद्दीन पिता नईम उद्दीन निवासी अब्दुल कादर सिद्दीकी वार्ड ने शिकायत की कि पूर्व पार्षद के बेटे आमिर पिता आरिफ बागवान, आकीब आरिफ बागवान, आरिफ पिता हुन्ना पहलवान, नईम पिता सलीम और नईम का भाई पिता सलीम सभी दाउदपुरा ने मारपीट की। उसने बताया मैं ढोलीवाड़ा रहता हूं। सीमेंट की दुकान चलाता हूं। 9 जनवरी की रात 10 बजे जयस्तंभ के पास जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस दौरान मेरे दोस्त हमीद जाफरी, अंजुमन अंसारी, हाफिज सलमान और छोटु फूलवाले और पांच छह अन्य लोग पार्टी कर रहे थे। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर आमिर पिता आरिफ बागवान और उसका भाई आकीब बागवान पिता हुन्ना पहलवान आए और अश्लील शब्द कहे। लोहे के सरिये से हमला किया। हमीद जाफरी को बाएं हाथ पर चोट आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पर काउंटर केस बनाया है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img