बुरहानपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय और नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने ध्वजारोहण किया। अफसर, कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर मित्तल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सम्मानपूर्वक हुआ। मुख्य समारोह में बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस, मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे, महापौर माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष अनिता यादव, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, वनमण्डलाधिकारी विजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ सहित जनप्रतिनिधि, अफसर, कर्मचारी मौजूद थे। समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं के स्कूली छात्र छात्राएं और बड़ी संख्या में जनसमुदाय ने उपस्थित होकर गणतंत्र पर्व मनाया।
रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे़ गए
मुख्य अतिथि के हस्ते अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत.प्रोत गीत, नृत्य और गायन की हृदय स्पर्शी प्रस्तुति देकर समाज को राष्ट्र की एकता को बनाये रखने का संदेश दिया। समारोह में स्कूली छात्राओं का बैंड आकर्षक का केन्द्र रहा। मुख्य समारोह में तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, महिला सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित रही। वहीं विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग द्वारा गुलाब प्रदर्शनी भी लगाई गई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए पुरस्कृत
समारोह में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को पुरूस्कार, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उमा विद्यालय बुरहानपुर, शासकीय उमा विद्यालय लालबाग द्वितीय स्थान तथा मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार झांकियों में महिला व बाल विकास विभाग प्रथम स्थान, जिला पुरातत्व पर्यटन, संस्कृति परिषद बुरहानपुर द्वितीय स्थान व कृषि विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ग्राम खामला में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक स्कूल खामला में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस व कलेक्टर भव्या मित्तल ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम पल्लवी पुराणिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
भारत पर्व- लोकोत्सव कार्यक्रम में कबीर गायन, लोकनृत्य के कलाकारों ने बांधा समा
बुरहानपुर। गणतंत्र दिवस की सांध्य बेला पर भारत पर्व लोक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जनसंपर्क विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के विकास पर केन्द्रित विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसका अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में देवास की टीम जिसमें मानसिंग भौंदिया द्वारा कबीर गायन, प्रफुल सिंह गहलोत ने लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए।इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
बनाना फेस्टिवल 2024 का आयोजन 17, 18 फरवरी को
बुरहानपुर। जिले में बनाना फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा यह फेस्टिवल बहादरपुर रोड स्थित होटल उत्सव में 17 व 18 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। बनाना फेस्टिवल में बुरहानपुर जिले के केले और उनके रेशे से निर्मित वस्तुएं, खाद्य उत्पाद व अन्य टेराकोटा, कपड़ा, लेदर, हर्बल उत्पाद निर्माताओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉल लगाने के लिए जिला पंचायत कार्यालय मोबाइल नंबर 78040 89576 पर संपर्क किया जा सकता है।
तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
बनाना फेस्टिवल 2024 की पूर्व तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर भव्या मित्तल ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बनाना फेस्टिवल के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण आयोजित करने, मार्केटिंग को बढ़ावा देने, प्रोसेसिंग सहित अन्य गतिविधियां का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सृष्टि देशमुख, उपसंचालक कृषि एमएस देवके, उद्यानिकी उपसंचालक, एनआरएलएम परियोजना प्रबंधक संतमति खलको सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, संचालन के लिए अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे है। जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख नोडल अधिकारी होगी। बनाना फेस्टिवल के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। जिसके माध्यम से एक जिला एक उत्पाद के तहत केला फसल से अन्य उत्पाद, उसकी माकेटिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग जैसे अन्य प्रक्रियाओं से रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य उत्पादों को भी तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।