19.2 C
Burhānpur
Monday, November 25, 2024
19.2 C
Burhānpur
Homeअपराधपुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई- पाचौरी से अवैध...
Burhānpur
overcast clouds
19.2 ° C
19.2 °
19.2 °
53 %
2.1kmh
100 %
Sun
19 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
28 °
Thu
29 °
spot_img

पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई- पाचौरी से अवैध हथियार लेकर जा रहे दो आरोपियों को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास दबोचा

  • आरोपियों के कब्जे से 14 अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल एवं दो मोबाइल जप्त

  • आरोपियों से लगभग तीन लाख रुपए का मशरूका किया जप्त

बुरहानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुक्रम में एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी के निर्देशन व एएसपी अंतर सिंह कनेश एवं सीएसपी गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
30 जनवरी की शाम लालबाग पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भिंड मुरैना के रहने दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास बने ऑटो स्टैंड पर एक सफेद रंग के झोले में अवैध देशी पिस्टल लेकर ट्रेन से ग्वालियर जाने वाले है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन द्वारा उप निरीक्षक जयपाल राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध लग रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम राम उर्फ सीताराम पिता सुरेंद्र सिंह भदौरिया, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अंगदपुरा थाना अटेर जिला भिंड एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रवि पिता फूल सिंह जाटव उम्र 31 वर्ष निवासी बामौर थाना बामौर जिला मुरैना का रहना बताया। जिसमे आरोपी राम उर्फ सीताराम के कब्जे से 10 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाइल कीमती करीबन 2,10,000/- रुपए एवं रवि जाटव के कब्जे से 04 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाइल कीमती 90,000/- रुपए । दोनो आरोपियों से कुल मशरुका कीमती 3,00,000/- (तीन लाख रुपए) का जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ में उन्होंने उक्त अवैध पिस्टल ग्राम पाचोरी खकनार से खरीदकर लाना बताया। थाना लालबाग पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण
– राम उर्फ सीताराम पिता सुरेंद्र सिंह भदौरिया, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अंगदपुरा थाना अटेर जिला भिंड
– रवि पिता फूल सिंह जाटव उम्र 31 वर्ष निवासी बामौर थाना बामौर जिला मुरैना।
कुल जप्ति –
कुल 14 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन दो लाख अस्सी हजार (2,80,000/-) एवं दो मोबाइल कीमती 20,000/- इस तरह कुल मशरुका कीमती 3,00,000/- (तीन लाख रुपए) का जप्त किया गया।
सराहनीय कार्य –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरी. अमित जादौन, उनि जयपाल राठौर, आर. नितेश सपकाड़े, आर. दीपांशु , आर. नीरज, आर. अक्षय दुबे का सराहनीय योगदान रहा।

 

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img