42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरईवीएम हटाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत नेपानगर में हुआ धरना प्रदर्शन 
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

ईवीएम हटाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत नेपानगर में हुआ धरना प्रदर्शन 

  • राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ईवीएम का पुतला फूंका

बुरहानपुर। भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे देश व्यापी आंदोलन ईवीएम हटाओ देश बचाओ के तहत रविवार को नेपानगर में भी प्रदर्शन देखने को मिला। नेपानगर के बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ईवीएम का पुतला दहन किया गया।
दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा नेपानगर, मातोश्री रमा आई महिला मंडल शाखा नेपानगर, समता सैनिक दल शाखा नेपानगर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और समस्त समाज के तत्वावधान में डॉ आंबेडकर सामाजिक एकता मंच द्वारा किया गया।
दिनभर किया गया धरना प्रदर्शन
ईवीएम हटाओ संविधान बचाओ आंदोलन के तहत एक दिन का धरना प्रदर्शन रविवार को डॉ अंबेडकर चौराहे पर किया गया। यह धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। जिसमें कई वक्ताओं द्वारा ईवीएम हटाओ संविधान बचाओ पर अपने अपने विचार रखे गए। समस्त एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी के हक व अधिकारों की बात रखी गई। डॉ आंबेडकर सामाजिक एकता मंच मध्य प्रदेश के अध्यक्ष गौतम इंगले ने बताया संपूर्ण भारत में संविधान को सुरक्षित रखने के लिए ईवीएम मशीनों का उपयोग बंद करना अति आवश्यक है। इस देशव्यापी आंदोलन में जगह जगह ईवीएम मशीनों का विरोध हो रहा है। चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि वह ईवीएम मशीनों पर प्रतिबंध लगाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जिससे लोकतंत्र पर जनता का विश्वास बना रहे। दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा बुरहानपुर जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने ने कहा की ईवीएम मशीन से चुनाव की पारदर्शिता साबित नहीं हो पा रही है। निष्पक्ष चुनाव के लिए बैलेट पेपर से चुनाव किया जाना अति आवश्यक है। ईवीएम मशीन हटाकर चुनाव आयोग बैलेट पेपर से चुनाव करे। धरना प्रदर्शन में देर शाम नेपानगर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन एडवोकेट सिद्धार्थ शिंदे ने किया। इसके बाद ईवीएम मशीननुमा डमी ईवीएम का पुतला फूंककर समाजजन ने अपना विरोध जताया।
यह रहे मौजूद-
इस दौरान दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा नेपानगर अध्यक्ष विनोद बाविस्कर, गोपाल गोपनारायण, हरीश शिंदे, छगन पटाइत, बाबूलाल ढीवरे, भीमराव नरवाडे़, अनिल इखारे, मोहन इंगले, बिल्लर सिंह जमरा, कविता बाई तायडे़, देवकरना बाई, हरीश नायके, सिद्धार्थ तायड़े, विष्णु थाटे, योगेश अटकड़े सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img