-
जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे लोग, अफसरों ने दिया निराकरण का आश्वासन
बुरहानपुर। जिले में कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी काटने के बाद उन्हें सुविधाएं न देना एक आम बात हो गई है। लेकिन कॉलोनाइजर बहुसंख्यक लोगों को आकर्षित करने के लिए नये-नये तरीके इजात करने में लगे रहते है। कोई अयोध्या धाम तो कोई हनुमान नगर कॉलोनी जैसे नाम कॉलोनाइजर रख रहे है। जनसुनवाई के दौरान ऐसी शिकायत हर मंगलवार को आती है, लेकिन बाद में मामला आया गया हो जाता है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। एक कॉलोनाइजर ने हनुमान नगर नाम से कॉलोनी काटी और सुविधाएं देने के नाम पर मुंह फेर लिया। अब रहवासियों और प्लाट लेने वालों से अतिरिक्त राशि भी मांगी जा रही है। यह शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची। अफसरों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। रहवासियों ने बताया मकान बने हैं, लेकिन बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है। विनोद वाणे ने बताया लोन निकालकर काम पूरा कराया गया। अब 60 हजार रूपए की मांग कॉलोनाइजर द्वारा की जा रही है। इसके लिए बाकायदा नोटिस जारी किया गया है।
बिजली, पानी, रोड की सुविधा नहीं
रहवासियों ने कहा मोहम्मदपुरा में सन सिटी कॉलोनी के सामने हनुमान नगर नाम से आवासीय कॉलोनी काटी गई है, लेकिन वादा करने के बाद भी बिजली, पानी, रोड नाली की सुविधा नहीं दी गई। कॉलोनाइजर शाहीद उद्दीन पीरजादा निवासी वार्ड नंबर 24 चंद्रकला ने मनमानी की। पहले भूखंडधारकों से पैसा लेकर रजिस्ट्री करके दी गई, लेकिन अब कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। इससे मकान निर्माण करने वाले खरीदारों को काफी परेशानी आ रही है। कईं प्लाट खरीदने वाले खरीदारों ने बैंक से लोन ले रखा है, लेकिन बिजली, पानी, नाली निकास की सुविधा नहीं होने से मकान निर्माण का काम नहीं हो पा रहा है। जबकि बैंकों का ब्याज चालू है। कॉलोनाइजर ने विकास का कोई काम नहीं कराया। अफसरों से कार्रवाई की मांग की गई।
सुविधाएं न देने वाले कॉलोनाइजर पर होना चाहिए कार्रवाई
अब मांग उठ रही है कि ऐसे कॉलोनाइजर जो पहले तो लोगों को हसीन सपने दिखाते हैं, लेकिन बाद में उनके साथ मनमानी की जाती है। पहले भी ऐसी शिकायतें मिल चुकी है। हनुमान नगर कॉलोनी वैसे तो वैध है, लेकिन यहां अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है। अब लोगों की मांग है कि ऐसे कॉलोनाइजरों पर सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए जो ग्राहकों के साथ मनमानी कर रहे हैं। कॉलोनी में प्लाट बिकने, रजिस्ट्री होने के बाद भी राशि मांगी जाती है। इससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं। कुछ दिनों एक और शिकायत सामने आई थी जिसमें कॉलोनाइजर ने प्लाट धारकों से राशि की मांग की थी, हालांकि बाद में उनका आपस में समझौता हो गया था। जिले में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां कट रही है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
सारी सुविधाएं दे दी, डीपी लगना बाकी
कॉलोनाइजर शाहीद उद्दीन पीरजादा ने कहा कॉलोनी में सारी सुविधाएं मुहैया करा दी गई है। सिर्फ डीपी लगना बाकी है। कुछ लोगों से पांच से सात लाख रूपए लेना है, लेकिन वह पैसा नहीं दे रहे हैं। गलत व्यवहार करते है। कॉलोनी में 16 लाख रूपए में बिजली व्यवस्था शुरू होगी। 11 लाख रूपए जमा किए जा चुके हैं। 5 लाख रूपए और जमा करना है। खंभे भी लग गए हैं, लेकिन कुछ लोग पैसा नहीं दे रहे हैं। दूसरे आरोप निराधार हैं।
….