-
नगर निगम आयुक्त ने ली अफसर, कर्मचारियों की बैठक, दो दिन पहले संभागायुक्त ने भेजा था पत्र
-
दिल्ली में हुए हादसे से जिले में बरती जाएगी सतर्कता
बुरहानपुर। दिल्ली में हुए बेसमेंट हादसे से सबक लेते हुए जिले में सतर्कता बरती जाएगी। इसे लेकर दो दिन पहले ही संभागायुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टरों को पत्र भेजा था तो वहीं शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने निगम अफसर, कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने शहर में संचालित हो रहे अवैध बेसमेंट, कोचिंग सेंटरों का सर्वे करने को कहा है।
गौरतलब हे कि दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई की शाम को बारिश के बाद पानी भरने से हादसा हो गया था। इस दौरान कोचिंग में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इस मामले में नगर निगम की समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों, सहायक यंत्री, इंजीनियर को निर्देश दिए। नगर निगम ने इमारतों से जुड़े नियमों के उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। शहरी क्षेत्र मे इमारत से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है। कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट नोटिस जारी करने सील करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक की जानकारी ली और जल्द से जल्दी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराया जाए
नगर निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक में अफसर, कर्मचारियों को हिदायत दी कि शहर में चल रहे कामों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। वार्डों में चल रहे विकास कार्य को पूर्ण कराने के लिए सभी एआरआई, सेक्टर अधिकारी, उपयंत्री वार्डो में भ्रमण करें। वार्डो में जारी कार्य की को पूर्ण करें। कई वार्डो में रैन हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शहरी क्षेत्र में कोई आम नागरिक रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाना चाहते हो तो नगर निगम में आप संपर्क करें। आयुक्त ने बैठक में बताया कि शहर में पेंशन, संबल प्रकरणों करने के निर्देश दिए। नगर निगम सीमा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी वालो को नोटिस देने और कार्यवाही करने के लिए कहा गया। शहर में कोई भी अवैध नहीं होना चाहिए। सभी अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाए।
यह भी किया
इस दौरान आयुक्त ने जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। सभी को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, राजेश मिश्रा, निगम सचिव जगन्नाथ पवार, श्याम श्रीवास्तव, नगर निगम के इंजीनियर अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
यह आया था पत्र
दो दिन पहले संभागायुक्त दीपक सिंह की ओर से भी एक पत्र भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि दिल्ली की एक बिल्डिंग में बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास में पानी भरने से हुई मौतों की घटना दुःखद है। इन घटनाओं को रोकने की दृष्टि से शहर ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास, हास्पीटल, लाइब्रेरी, होस्टल्स की सघन जांच किए जाने के लिए अलग अलग क्षेत्र के लिए एक संयुक्त जांच दल गठित किया जाएं जिसमें कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा आदि विभागों के अधिकारी रहेंगे। यह दल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देंगे कि संस्था में विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, निवास के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं है। यदि किसी संस्थान में अनियमितता पाई जाती है तो उस संस्थान के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। नगर निगम में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। प्रतिवेदनों पर लगातार कार्रवाई की जाए।