16.9 C
Burhānpur
Wednesday, November 27, 2024
16.9 C
Burhānpur
Homeअपराधपुलिस ने शंका के आधार पर दो युवकों को पकड़ा तो हुआ...
Burhānpur
broken clouds
16.9 ° C
16.9 °
16.9 °
51 %
1.6kmh
77 %
Wed
28 °
Thu
28 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
28 °
spot_img

पुलिस ने शंका के आधार पर दो युवकों को पकड़ा तो हुआ पुरानी चोरी का खुलासा

  • बैंक कॉलोनी में थे चोरी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में

बुरहानपुर। बैंक कॉलोनी में दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार किया। रविवार को लालबाग थाना पुलिस ने 6 माह पहले हुई चोरी की एक वारदात का खुलासा किया। दरअसल छह माह पहले 12 फरवरी 24 को ड्रीम लैंड सिटी में चोरी की वारदात हुई थी। बदमाश एक घर से सोना चांदी के जेवर चुराकर ले गए थे। रविवार को पुलिस को सूचना मिली की दो युवक मुंह पर रूमाल बांधकर बैंक कॉलोनी में एक सूने मकान के अंदर घुसे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने करीब छह माह पहले की गई एक चोरी की वारदात कुबूल की।
लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने बताया दो आरोपी बैंक कॉलोनी में एक घर के अंदर दीवार के पीछे छिपकर बैठे थे। दोनों संदेहियों को थाने लाया गया। आरोपी राजेश पिता अशोक होसरमल 25 निवासी पुरूषार्थी स्कूल के पास सिंधी बस्ती, दिनेश पिता मांगीलाल बोमाड़े 20 निवासी धुलकोट वर्तमान रहवास राजीव नगर बुरहानपुर से पूछताछ की गई। आरोपियों ने स्वीकारा कि वह सात आठ माह पहले भी बुरहानपुर में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। सोना चांदी के जेवरात ड्रीम लैंड सिटी के एक घर से चुराकर उसे पब्लिक स्कूल के पीछे बने खंडहर में छिपाए थे जिसे पुलिस ने बरामद किया।
आरोपियों से 75 हजार के जेवर जब्त
पुलिस ने आरोपियों से करीब 75 हजार रूपए के जेवर जब्त कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक महेंद्र उईके, प्रधान आरक्षक विक्रम चौहान, सुभाष मोरे, नितेश सपकाड़े, आरक्षक दीपांशु पटेल आदि शामिल रहे।
….

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img