-
नगर निगम में आए दिन होती है कोई न कोई नौटंकी, विकास कार्य नहीं होने से नाराज है विपक्ष
बुरहानपुर। नगर निगम में आए दिन कोई न कोई नौटंकी होती है। इसके कारण नगर निगम की छवि पर असर पड़ता है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को सामने आया है जिसमें एक पार्षद प्रतिनिधि ने नगर निगम आयुक्त के सामने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। वहीं आयुक्त ने मौके पर पुलिस बुला ली। कुछ देर बाद अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे और आयुक्त से चर्चा कर मामले को खत्म कराया।
दरअसल वार्ड नंबर 46 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नगर और अपने खुद के वार्ड में समस्याएं हल नहीं होने, विकास कार्य अधूरे होने से नाराज हैं। इसलिए उन्होंने आयुक्त से कहा-अब मैंने पूरा प्लानिंग कर लिया। मैं केरोसिन भी साथ में लाया हूं। कुछ भी हो जाए आज फाइनल होगा। आपका एटिट्यूट ऐसा ही होता है। हर पार्षद से आप इसी तरह एटिट्यूट से बात करते हो। आज तो फाइनल होगा, नहीं तो यहां से हम उठने वाले नहीं हैं।
पार्षद दल ने दिया नगर निगम में धरना
गुरूवार दोपहर करीब 1.30 बजे यह आत्मदाह की धमकी वार्ड नंबर 46 गांधी कॉलोनी लालबाग के कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि हफीज मंसूरी ने निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को दी। इस पर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा-आप पुलिस को फोन लगाओ और कहो की इस तरह की धमकी दी जा रही है। घटना होने की संभावना है। दरअसल गुरूवार दोपहर कांग्रेस पार्षद दल ने वार्डों की समस्याओं को लेकर नगर निगम में अचानक धरना दिया। कांग्रेस पार्षद परिसर में बैठ गए। आयुक्त अंदर आकर बात करने का कहते रहे, लेकिन सभी ने कहा आज यहीं बात होगी। इसी बीच वार्ड 46 के पार्षद प्रतिनिधि ने केरोसिन साथ लेकर आने की बात कही। उन्होंने कहा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं होता। बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। वार्ड में आवारा पशुओं का आतंक है। साफ सफाई नहीं होती। गांधी कॉलोनी में सफाई कर्मचारी की कमी है। स्ट्रीट लाइट की समस्या है। पुलिया निर्माण में भेदभाव हुआ। दो शौचालय बंद पड़े हैं। रोड पर गड्ढे हो गए हैं। सुनवाई नहीं हो रही है। नाला निर्माण नहीं किया जा रहा है।
कहा, हमने नहीं आयुक्त ने दी पहले धमकी
इसे लेकर पार्षद प्रतिनिधि हफीज मंसूरी ने कहा मैंने नहीं पहले आयुक्त धमकी थी। उन्होंने बताया शहर के वार्डों की समस्याओं को लेकर हम नगर निगम आए। सभी पार्षद जमा हुए थे और नगर निगम परिसर में धरने पर बैठे थे। आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से कह रहे थे कि निराकरण की बात की जाए तो उन्होंने कहा परिसर में बात नहीं होगी। अगर आप अंदर नहीं आते हैं तो पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करेंगे। मैंने भी धमकी दी है कि दो तीन दिन में समस्या हल नहीं हुई तो मेरी पूरी प्लानिंग है। इसे लेकर निगम अध्यक्ष अनीता यादव ने कहा काफी दिनों से आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा था। इसे लेकर निगम आयुक्त से बात करूंगी। काम कराए जाएंगे। पार्षद प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हम काम करवाएंगे।
वर्जन-
– गांधी कॉलोनी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ने ज्ञापन दिया था। आज सुबह फोन पर भी उनसे बात की थी। उन्होंने कहा मैं कार्यालय आकर बात करता हूं। वह आज यहां आए। उनका ज्ञापन लिया है। जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी समस्याओं पर तत्काल निराकरण नहीं किया गया तो मैं अनुचित कदम उठाउंगा। मैंने कोई धमकी नहीं दी, लेकिन इस तरह की अगर कोई धमकी देता है तो पुलिस, प्रशासन करना चाहिए इसलिए मैंने पुलिस को सूचना कराई। मेरा एटिट्यूट कभी किसी के साथ गलत नहीं रहता। मैं शालीनता से ही बात करता हूं।
– संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम