36.9 C
Burhānpur
Tuesday, May 13, 2025
36.9 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुर15 करोड़ की सड़कों का कायाकल्प शुरू: विधायक-महापौर ने कहा, काम में...
Burhānpur
few clouds
36.9 ° C
36.9 °
36.9 °
29 %
2kmh
16 %
Tue
37 °
Wed
39 °
Thu
38 °
Fri
39 °
Sat
33 °
spot_img

15 करोड़ की सड़कों का कायाकल्प शुरू: विधायक-महापौर ने कहा, काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

  • विधायक चिटनिस और महापौर पटेल का सख्त निरीक्षण

  • मानसून से पहले बुरहानपुर तैयार, 8 करोड़ से पक्के नालों का निर्माण अंतिम दौर में

बुरहानपुर। शहर में लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़कों और नाले की समस्याओं पर अब फुल स्पीड से काम शुरू हो गया है। सोमवार सुबह विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर माधुरी पटेल ने खुद मैदान में उतरकर निर्माणाधीन सड़कों और नालों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर ही ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी गई— गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा, वरना कार्रवाई तय है। अधिकारियों को कहा गया कि निर्माण कार्यों की नियमित जांच करें और हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान विधायक चिटनिस ने स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों से सीधा संवाद किया। लोगों ने निर्माण कार्यों की तारीफ की लेकिन कुछ सुझाव भी सामने रखे। चिटनिस ने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सुझावों को अमल में लाया जाए।
38 सड़कों का तीन चरणों में होगा पुनर्निर्माण, लागत 15 करोड़
चिटनिस ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने बुरहानपुर नगर के लिए कायाकल्प योजना के अंतर्गत तीन चरणों में 38 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है। इन सड़कों का पुनर्निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। जिन सड़कों पर जलप्रदाय योजना की पाइपलाइन और टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है, वहाँ निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है।
वर्षों से अधूरा काम अब अंतिम चरण में
बुरहानपुर की जलप्रदाय योजना वर्ष 2015 में स्वीकृत हुई थी, लेकिन 2017 से शुरू हुए काम को आज तक पूरा नहीं किया जा सका। महापौर माधुरी पटेल ने कार्यभार संभालने के बाद इस योजना की नियमित समीक्षा शुरू की, जिससे अब काम में रफ्तार आई है। जलप्रदाय योजना के कारण जिन सड़कों की खुदाई की गई थी, वहाँ अब नए सिरे से सड़क निर्माण हो रहा है।
8 करोड़ की लागत से पक्के नालों का निर्माण
निरीक्षण के दौरान विधायक चिटनिस और महापौर पटेल ने बुधवारा, अड्डे की मस्जिद, कोतवाली, सिंधीपुरा, खैरखानी, सरदार पटेल मार्ग और अन्य आंतरिक क्षेत्रों में नाला निर्माण का जायजा लिया। ये क्षेत्र हर साल जलभराव से परेशान रहते थे। अब आपदा प्रबंधन मद के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से इन क्षेत्रों में सीमेंटीकृत नालों का निर्माण और चैनलाइजेशन किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मानसून से पहले काम हर हाल में पूरा हो।
ताप्ती मेगा बेसिन रिचार्ज योजना का एमओयू बना शहर के लिए मील का पत्थर
हाल ही में स्वीकृत ताप्ती मेगा बेसिन रिचार्ज परियोजना का एमओयू साइन होने के बाद जब अर्चना चिटनिस पहली बार जनता के बीच पहुंचीं, तो नागरिकों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। जनता ने कहा— इस ऐतिहासिक योजना से बुरहानपुर के जल संकट का स्थायी समाधान निकलेगा। निरीक्षण और जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पार्षद, पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img