36.4 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
36.4 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरविधानसभा चुनाव- 80 साल से अधिक उम्र और निःशक्त मतदाताओं से पहले...
Burhānpur
clear sky
36.4 ° C
36.4 °
36.4 °
14 %
4.8kmh
0 %
Fri
36 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

विधानसभा चुनाव- 80 साल से अधिक उम्र और निःशक्त मतदाताओं से पहले कराया जाएगा मतदान 

टीमों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने कहा पहले से ही उनसे करें संपर्क

बुरहानपुर। अभी आचार संहिता नहीं लगी है, लेकिन इससे पहले ही प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की हर तैयारियों को गंभीरता से पूरा कराया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में एक दिवासीय प्रशिक्षण हुआ। जिसमें बीएलओ को विभिन्न जानकारी से अवगत कराया।
पिछली बार भी चुनाव आयोग ने दी थी यह व्यवस्था
निर्वाचन आयोग ने पिछले चुनाव में भी व्यवस्था दी थी कि जो व्यक्ति 80 साल से अधिक उम्र के हैं या निःशक्तजन हैं उनसे पहले ही घर पहुंचकर मतदान कराया जा सकता है। पिछली बार कईं निःशक्तजनों, दिव्यांगों ने वोट किया था। जबकि कईं लोग घर पर नहीं मिले थे। अब इस विधानसभा चुनाव में भी घर पहुंचकर मतदान कराने की तैयारी की जा रही है।
बैठक में कलेक्टर ने दी हिदायत- कहा, पहले से करें संपर्क
बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल ने बीएलओ, सुपरवाइजर और मतदान कराने वाली टीम को हिदायत दी कि हमारा पहले से ही 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओंए निःशक्त मतदाताओं से संपर्क हो। उन्होंने कहा 80 साल से अधिक उम्र और निःशक्तजन वोटर्स से घर पर ही मतदान कराने पर फोकस करें। बीएलओ अनुपस्थित न हों। आपके पास जानकारी है कि 80 साल के उपर के वोटर्स कौन हैं उनसे संपर्क बनाएंगे। ऐसी कोई भी सिचुएशन नहीं चाहिए कि कोई दिव्यांग व्यक्ति को चारपाई पर लेकर आया जा रहा है, क्योंकि हम उसके पास कभी गए ही नहीं। ऐसे कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र पर नहीं आने चाहिए। आपका संपर्क सभी के साथ होना चाहिए। वह घर पर ही वोट करेंगे। पिछली बार सूची में नाम थे नहीं मिले थे। अब पहले से चेक कर उनसे संपर्क बनाए।

सक्रियता एवं गंभीरता के साथ करें दायित्वों का निर्वहन -जिला निर्वाचन अधिकारी 
– कमिशनींग कार्य हेतु दलों का प्रशिक्षण संपन्न, बीएलओ की ट्रेनिंग का हुआ आयोजन
बुरहानपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल की उपस्थिति में शुक्रवार को परमानंद गोविंदजीवाला ऑडोटोरियम में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत बीएलओ की ट्रेनिंग संपन्न हुई। चुनावी प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने समस्त बीएलओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सक्रियता एवं गंभीरता के साथ अपने-अपने कार्य-दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में बताया गया कि अस्सी वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने हेतु सुविधाएॅ उपलब्ध कराने तथा विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के नये दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में सिखायी जा रही बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखें। इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। बारी-बारी से बीएलओ से चर्चा भी की गई।
वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों के मद्देनज़र कमिश्निंग हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण का आज जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जायजा लिया गया। विदित है कि, कमिश्निंग हेतु दल गठित किये गये हैं। कलेक्टर ने कमिशनींग कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किये। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्धारित बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img