-
जीआरपी में बैकरी संचालक के खिलाफ दर्ज कराया गया केस, फ्रीज में मिली मक्खियाँ, हिदायत दी
बुरहानपुर। रेलवे स्टेशन पर संचालित एक बैकरी में अनियमितता मिलने पर खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई। उन्होंने न सिर्फ पूरी जांच की, बल्कि लापरवाही सामने आने पर जीआरपी में संचालक के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।
दरअसल शनिवार को रेलवे मजिस्ट्रेट खंडवा अभिषेक सोनी द्वारा अचानक बुरहानपुर रेलवे स्टेशन स्थित मद्रास बैकरी का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां अनियमिततता मिली। साफ सफाई नजर नहीं आई। साथ ही यहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा था। व्यावसायिक सिलेंडर अलग रखा था। नियमानुसार एक ही सिलेंडर रखने की अनुमति है, लेकिन यहां दो दो सिलेंडर पाए गए। जिसके बाद जीआरपी में केस दर्ज कराया गया है।
शनिवार को रेलवे मजिस्ट्रेट भागलपुर एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचे थे। इसके बाद यहां निरीक्षण किया। इस दौरान बैकरी में लापरवाही पाई जाने पर जीआरपी में केस दर्ज कराया गया है। संचालक को हिदायत दी गई है कि नियमानुसार ही बैकरी का संचालन किया जाए। बैकरी में साफ सफाई भी नहीं थी। इस पर रेलवे मजिस्ट्रेट ने नाराजी जताई।
पहली बार हुई इस तरह की जांच
रेलवे के अफसरों द्वारा अकसर कैंटिन आदि की जांच की जाती रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि रेलवे मजिस्ट्रेट को भी संज्ञान लेना पड़ा। हालांकि उनके द्वारा कार्रवाई करने से व्यवस्था में सुधार भी आएगा, क्योंकि मद्रास बैकरी में साफ सफाई नहीं थी। एक फ्रीज में मक्ख्यिां ही मक्ख्यिां नजर आ रही थी। मजिस्ट्रेट ने इसे देखा और नाराजगी भी जताई।
और इधर………..।
व्यापारियों ने डीआएम के नाम स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
– रेलवे पिछले दिनों बंद कर दिया है रेलवे ओवरब्रिज
बुरहानपुर। शनिवार को नेपानगर व्यापारीक संघ की ओर से रेलवे भुसावल मंडल डीआएम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि नेपानगर शहर के बीच स्थित रेल्वे गेट 176 पर सुरक्षित आवागमन के लिए फुट अंडरपास का निर्माण कराया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि मध्य रेल भुसावल मंडल के तहत नेपानगर तहसील क्षेत्र है। यहां शहर के मध्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे गेट क्रमांक 176 वर्षों से संचालित होता था जिससे समस्त नगर वासी सुविधाजनक आवागमन करते थे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व रेल विभाग द्वारा संबंधित रेल्वे गेट स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। संबंधित गेट नगर के मुख्य बाजार में होने के कारण क्षेत्रवासियों सहित ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी हो रही है।
बाजार नेपावासियों के लिए मुख्य व्यवसाय का स्थान है। व्यापारियों ने कहा- नगर के प्रमुख बैंक, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, स्कूल रेल्वे गेट के इस पार है जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाएं, स्कूली बच्चे, विकलांग आते जाते हैं। नेपानगर नगर पालिका ऑफिस, नगर के 9 वार्डो का आवागमन अवरूद्ध हो रहा है। जन मानस की सुविधा के अनुसार यहां पर अंडरपास बनाना ज्यादा सुविधाजनक है। संबंधित मार्ग से 65 वर्षो से नगरवासी आवागमन करते आ रहे थे। इस दौरान काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।