20.4 C
Burhānpur
Saturday, November 23, 2024
20.4 C
Burhānpur
HomeबुरहानपुरBURHANPUR NEWS : जिला प्रशासन के बैडे़ में शामिल हुआ अपडेटेड ड्रोन-...
Burhānpur
scattered clouds
20.4 ° C
20.4 °
20.4 °
45 %
2.4kmh
26 %
Sat
21 °
Sun
28 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
29 °
spot_img

BURHANPUR NEWS : जिला प्रशासन के बैडे़ में शामिल हुआ अपडेटेड ड्रोन- पुलिस ग्राउंड में कराई टेस्ट एक्टिविटी

  • अब राजस्व, वन और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा ड्रोन चलाने में दक्ष

  • कलेक्टर की मौजूदगी में टियर गैस, पानी की बॉटल फेंककर ड्रोन की टेस्टिंग

बुरहानपुर। उंचाई से पानी की बॉटल और टियर गैस फेंककर जिला प्रशासन ने ड्रोन की रूटीन एक्टिविटी कराई। प्रशासन के बैड़े में 4 ड्रोन के अलावा एक अपडेटेड ड्रोन ऐसा भी शामिल है जो प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सहायता के लिए कारगर साबित हो सकता है। शनिवार दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर भव्या मित्तल की मौजूद में ड्रोन की रूटीन एक्टिविटी कराई गई। इसकी उपयोगिता से अवगत कराया गया।
जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जिले में मौजूद 4 ड्रोन की रूटीन टेस्ट एक्टिविटी कराई गई। चारों ड्रोन चालू हालत में हैं। इसके साथ ही मेडिसीन, फ्रूट ड्राप करने वाला कस्टमाइज ड्रोन भी तैयार किया गया है। इसका वजन भी कम किया गया है। कलेक्टर भव्या मित्तल, एएसपी एएस कनेश की मौजूदगी में अपेडेटेड वर्जन में तैयार इस ड्रोन का भी टेस्ट किया गया। इसकी पेयलोड कैपिसिटी भी बढ़ गई है। ड्रोन से टियर गैस छोड़ने, 6 पानी की बॉटल छोड़ने की प्रोसेस की गई।
अब पुलिस, राजस्व, वनकर्मियों को देंगे ट्रेनिंग
कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया 5 पुलिस कर्मचारी, 2 राजस्व और 2 फॉरेस्ट कर्मचारी को दो दिन की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसके बाद वह 7 दिन की क्लासरूम और फील्ड ट्रेनिंग भी करेंगे ताकि कभी कोई मिशन चलाना पड़े तो उसका उपयोग आसानी से किया जा सके। डिजास्टर मैनेजमेंट में इसका अच्छा उपयोग लिया जा सकता है। आज 6 पानी की बॉटल ड्राप करके देखा भी गया।
बाढ़ के हालात में कारगर साबित होगा ड्रोन
कलेक्टर ने कहा- बुरहानपुर में ताप्ती नदी है। यहां बाढ़ आती है। अगर कोई व्यक्ति टापू पर फंसता है तो पानी की बॉटल, मेडिसीन, फ्रूट आदि आसानी से पहुंचाया जा सकता है। लायन ऑडर के मामलों में भी यह कारगर साबित हो सकता है।
बुरहानपुर जिले से प्रेरणा ले रहा पड़ोसी जिला
खास बात यह है कि बुरहानपुर जिले की इस पहल से कईं जिले प्रभावित हो रहे हैं। पड़ोसी जिले खंडवा में भी इसी तरह ड्रोन की उपयोगिता को समझकर टेंडर प्रक्रिया की गई है। बुरहानपुर से प्रेरणा लेकर वहां भी ड्रोन तैयार कराए गए हैं।

मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित रहें-जिला निर्वाचन अधिकारी 

बुरहानपुर। मतगणना कार्य में संलग्न समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी किये जाये, साथ ही सभी को अपने-अपने कार्यदायित्वों के संबंध में प्रशिक्षित भी करें। यह निर्देश आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने बैठक में दिये। लेख है कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत 3 दिसम्बर, 2023 दिन रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बहादरपुर में मतगणना कराई जानी है।
मतगणना तैयारियों के संबंध में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने अधिकारियों की बैठक ली, उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर बुरहानपुर एवं नेपानगर को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के मतगणना संबंधी दिशा-निर्देशों का अच्छे से अध्ययन करना सुनिश्चित करें। कार्य में संलग्न समस्त कर्मचारियों को परिचय पत्र प्रदाय किये जाये। कंट्रोल रूम सहित मोबाईल काउंटर भी तैयार किया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना तैयारियों के संबंध में विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये कार्य-दायित्वों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए, समय-सीमा में तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिये। अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से मतगणना संबंधी कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाड़े, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, रिटर्निंग ऑफिसर बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

……

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img