-
एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्षद दल ने एसडीएम को सौंपा था ज्ञापन
बुरहानपुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर भव्या मित्तल और निगम महापौर माधुरी अतुल ने निर्माण कार्यों को लेकर बैठक कक्ष की। जिसमें जलावर्धन के विभाग प्रमुख, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्रियों से कामों को लेकर चर्चा, समीक्षा की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्षद दल ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द ही पूरा करवाएं। सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री यह सुनिश्चित करें कि जिन कार्यों की निविदा हो चुकी है और जिन कार्यों की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, उन प्रकरणों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। संबंधित निविदाओं का कार्यादेश जारी करें और कार्य प्रारंभ करवाएं। जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन स्थानों पर नगर निगम का साइनिंग बोर्ड लगवाए। महापौर माधुरी पटेल ने शहर में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीवरेज व जल आवर्धन योजना के तहत शहर में जो काम प्रगति पर है उसे जल्द पूरा करें जिससे शहर की जर्जर सड़कों का निर्माण जल्द पूर्ण कराया जा सके।
शहर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था सड़क निर्माण कंपनी के माध्यम से करवाना होगा
बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा शहर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था सड़क निर्माण कंपनी के माध्यम से करवाया जाना होगा। कलेक्टर ने कहा सड़क निर्माण के दौरान वार्डों, कॉलोनियों में आमजन को परेशानी ना आए, इस प्रकार से निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें। आने जाने वाले लोगों को आ रही परेशानी को देखते हुए धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, विभागीय कार्यपालन यंत्री को सख्त लहजे में शीघ्र ही कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।
और ईधर…….
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- स्व सहायता समूह द्वारा क्लिन टॉयलेट ग्रेडिंग अभियान चलाया
बुरहानपुर। समुदाय विशेषकर महिलाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए शासन के निर्देश पर ‘क्लिन टॉयलेट अभियान’ के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर पालिक निगम बुरहानपुर के अन्तर्गत गठित स्व सहायता समूह की सक्रीय सदस्यों को नगर निगम क्षेत्र में संचालित 18 सामुदायिक शौचालयों और मूत्रालयों की ग्रेडिंग के कार्य में संलग्न किया गया है। इस अभियान के तहत सात स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 16 से 25 दिसम्बर के मध्य शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराई गई ग्रेडिंग सीट अनुसार शौचालय/मूत्रालयों की ग्रेडिंग कर स्वच्छ भारत अभियान के पोर्टल पर अंकित किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगम द्वारा अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी चालु हो गई।
आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक पांच सप्ताह तक क्लीन टॉयलेक्ट्स अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आम लोगों को सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता की जानकारी दी गई। उन्हें सामान्य स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। सुशासन दिवस 25 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा। इस अभियान में शहरी क्षेत्र के समस्त सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों के सुलभ संचालन एवं रखरखाव को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वच्छता मित्रों को भी इसकी जानकारी प्रदान की गई।
सहायक आयुक्त वैभव देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान 25 दिसंबर तक महिला एसएचजी सदस्यों द्वारा शौचालयों की ग्रेडिंग की जाएगी। इसके अलावा 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के दौरान एसपिरेशन शौचालों का शिलान्यास, उद्घाटन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक शौचालय मॉडल की पहचान और स्वच्छ भारत सार्वजनिक शौचालय की गुणवत्ता वाली सील अवार्ड करने का कार्य दिसंबर में किया जाएगा। सार्वजनिक शौचालयों पर उक्त कैंपेन का आयोजन किया गया। अभियान में सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, अमित प्रकाश व स्वच्छता मित्र, स्व सहायता समूह एवं आम लोगों की भागीदारी रही हैं।