-
बहादरपुर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, फाइनल रिहर्सल की गई
-
200 से अधिक अफसर, पुलिसकर्मियों की रहेग ड्यूटी, 5 बजे से ड्यूटी पर तैनात हो जाएगा बल
बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव के परिणाम के लिए करीब 22 दिन का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। आज फैसले की घड़ी का दिन है। लोकसभा चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो जाएगा। नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा के मतों की गणना ईवीएम के माध्यम से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर में सुबह 8 बजे से होगी। इस दौरान करीब 200 से अधिक की संख्या में पुलिस अफसर, कर्मचारियों का बल तैनात रहेगा। वहीं जिले में भी जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस ने इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं। सोमवार सुबह 11 बजे से डाईट कॉलेज में फाइनल रिहर्सल की गई।
मतगणना 4 जून को बहादरपुर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डाइट कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इससे एक दिन पहले सोमवार को मतगणना स्थल पर रिहर्सल की गई। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से ट्रायल कर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं पुख्ता की गई। कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ट्रायल किया गया है। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा 200 से अधिक लोगों की टीम मतगणना स्थल पर तैनात रहेगी। इसके अलावा शहर में भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जगह जगह पिकेट्स लगाए गए हैं। सुबह 5 बजे से ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती हो जाएगी। शहर के प्रमुख स्थानों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
राउंडवार की जाएगी मतों की गणना
बुरहानपुर विधानसभा के लिए 18 और नेपानगर विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी। बुरहानपुर विधानसभा की मतगणना 20 और नेपानगर विधानसभा की मतगणना 22 राउंड में पूरी होगी। दोनों विधानसभा के 32 टेबल पर 38 गणना सुपरवाइजर इतने ही गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हर मतगणना हॉल में वीडियो कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। गेट नंबर 1 से अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता और मीडियाकर्मी प्रवेश कर सकेंगे। गेट नंबर 2 से मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी प्रवेश करेंगे। बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल पर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अधिकारी, कर्मचारियों को मोबाइल बंद कर रखना होंगे काउंटर पर
मतगणना स्थल पर नशीले पदार्थ, तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट पर प्रतिबंध रहेगा। मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की भी अनुमति नहीं होगी। गेट नंबर 1 पर मतगणना अभिकर्ताओं के मोबाइल और गेट नंबर 2 पर अधिकारी, कर्मचारियों के मोबाइल स्विच ऑफ कर रखवाए जाएंगे। इसके लिए काउंटर बनाया गया है।
दो प्रमुख उम्मीदवारों में है मुकाबला
वैसे तो लोकसभा चुनाव में करीब 17 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के नरेंद्र पटेल के बीच है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार मंहगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों के चलते वह लोकसभा चुनाव जीत सकती है तो वहीं भाजपा को अपनी योजनाओं पर भरोसा है। अब इसका फैसला मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तक सामने आ जाएगा।