-
सुरक्षा नेतृत्व के साथ नेपा लिमिटेड ने मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
नेपानगर। हर साल की तरह इस साल भी वर्ष 2024 की विशेष थीम ‘ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व के साथ नेपा लिमिटेड ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया। मुख्य कार्यक्रम नेपा लिमिटेड के कारखाना परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी कमोडोर सौरभ देब द्वारा उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षा के उपकरणों के उपयोग पर बल देते हुए जीवन को अमूल्य धरोहर के रूप में परिभाषित किया गया। उन्होंने सभी को सुरक्षित औद्योगिक विकास तथा पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ स्वयं की सेहत के लिए भी रोजमर्रा के जीवन से 45 मिनिट योग, प्राणायम और व्यायाम करने के लिए आह्वान किया। श्री देब ने बताया कि व्यक्ति अथवा कर्मचारी का सुरक्षा में चूक हो जाने के कारण अंग भंग हो जाने अथवा मृत्यु हो जाने से न केवल परिवार की अपितु, संस्थान और राष्ट्र की भी क्षति होती हैं।
विशेष अतिथि मुख्य महाप्रबंधक राम अलागेसन द्वारा संस्थान में विद्यमान सुरक्षा व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त करते हुएं सभी को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। औद्योगिक संरक्षा और विपणन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी किशन पटेल द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में हर साल 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस खास दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना और अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। नेशनल सेफ्टी डे सुरक्षा प्रोटोकॉल के महत्व पर जोर देता है। इसी कड़ी में 4 मार्च के दिन से सप्ताह भर लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाता है। यह सप्ताह विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न ओद्योगिक संगठनो द्वारा मिलकर मनाया जाता है।
जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी को सामूहिक रूप से सुरक्षा शपथ प्रदान की गई। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को लेकर एक सुरक्षा नारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें परिवहन विभाग के ईशान व्यास को प्रथम पुरस्कार, विपणन विभाग मित भट्ट को द्वितीय तथा यांत्रिकी विभाग के विजय कुमार महाजन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर में मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार, महाप्रबंधक विपणन एवं वाणिज्य अजय गोयल, उप महाप्रबंधक सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत सुमंत कानफाड़े, प्रबंधक पावर हाउस महेंद्र केसरी, प्रबंधक श्रम एवं कल्याण विभाग किशोर महाजन, आदि मौजूद थे।