22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
HomeबुरहानपुरMP Election 2023- AIMIM की पतंग कटेगी, जिन लोगों ने मांजा हाथ...
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

MP Election 2023- AIMIM की पतंग कटेगी, जिन लोगों ने मांजा हाथ में थाम रखा है वह भी बेनकाब होंगे -हर्षवर्धन सिंह चौहान 

  • निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह ने घर-घर जाकर किया सघन जनसंपर्क

बुरहानपुर। एआईएमआईएम द्वारा भड़काउ भाषण दिए जा रहे हैं, लेकिन इससे न तो शहर की फिजा बिगड़ रही है न ही बिगड़ने वाली है। शहर की जनता सब जानती है। एमआईएमआईएम की जो पतंग उड़ रही है उसका मांजा किसके हाथ में यह भी जनता जानती है। पतंग उड़ने से, भड़काउ भाषण देने से फायदा कौन उठाना चाहता है यह भी सभी को पता है।
यह बात निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने जनसंर्पक के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा- पतंग भी कटेगी और मांजा उड़ाने वाले लोग भी बेनकाब होंगे। दोनों ही तबकों से कहना चाहता हूं कि महापौर चुनाव में क्या हुआ था। एआईएमआईएम ने नगर निगम चुनाव में मप्र में दो ही जगह कैंडिडेट उतारे थे क्या बाकी जगह मुस्लिम नहीं रहते या वहां उन्हें अन्य प्रेम नहीं। यह भड़काउ भाषण दे रहे हैं कि इस भड़काउ भाषण से फायदा बीजेपी को हो, लेकिन जनता जानती है कि मांजा किसके हाथ में है। यह खेल पुराना होने वाला है। यह खेल खेलकर अपना वक्ता जाया न करें। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा चूहा कहे जाने पर हर्षवर्धन ने कहा-विजयवर्गीय जी बड़े नेता हैं और बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं को चूहे, कीड़े मकोड़े की तरह ही नजर आते हैं।
जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में माताओ और बहनों ने हर्षवर्धन को तिलक लगाकर माला पहनाई। आरती उतारी और जीत का आशीर्वाद दिया। वार्ड के युवाओं ने गर्मजोशी के साथ हर्षवर्धन का स्वागत किया।
मंगलवार को यहां हुआ जनसंपर्क
निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह 9 बजे नेहरु नगर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। 10 बजे महाजना पेठ, 11.30 बजे तिलक वार्ड, 12.30 बजे शाह बाज़ार, 1 बजे डॉ अम्बेडकर वार्ड, 2 बजे चाचा फकीरचंद वार्ड में जनसंपर्क किया। इसके बाद शाम 5 बजे सिलमपुरा बुलेट शोरुम से मिलिंद नगर, प्रतापपुरा, शाम 6 बजे महर्षि दयानंद वार्ड, शाम 7.30 बजे शिकारपुरा होते हुए पानी की टंकी के पास जनसंपर्क अभियान का समापन हुआ।

आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एआईएमआईएम ने कोतवाली थाने में की शिकायत

– शिकायत के बाद युवक ने माफी मांगी, मामला जांच में
बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान के खिलाफ बहादरपुर के एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मंगलवार को एआईएमआईएम की ओर से कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है।
अधिवक्ता व एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष जहीर उद्दीन शेख ने बताया बहादरपुर के रहने वाले युवक दीपक बाविस्कर ने एक फोटो वायरल किया। जो काफी आपत्तिजनक है। इसकी जानकारी मुझे सैयद इसाक अली ने दी कि एक व्यक्ति ने अपनी आईडी से फोटो वायरल किया है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। एक वकील और एआईएमआईएम का जिलाध्यक्ष होने के नाते हमने इसकी शिकायत थाने में की है। उन्होंने युवक पर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
युवक ने माफी मांगी, कहा कहीं से आया था मैसेज
बताया जा रहा है कि थाने में शिकायत के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर ही वीडियो डालकर माफी मांगी। जिसमें उसने कहा कि नफीस अंकल मुझसे गलती हो गई है। गलती से वह वीडियो डल गया है। मैं आपसे क्षमा चाहता हूं।
…..

 

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img