-
जयस का निर्णय, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा नहीं, बल्कि पढ़े लिखे युवा का साथ देंगे
बुरहानपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं आदिवासी समाजजन और संगठन में भी किसी योग्य और सामाजिक सरोकार रखने वाले व्यक्ति को आगामी चुनाव में खड़ा कराने पर विचार विमर्श चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में नेपानगर विधानसभा के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल जाएंगे।
दरअसल आदिवासी समाजजनों ने मिलकर निर्णय लिया है कि नेपानगर विधानसभा 179 में न ही वह बीजेपी का साथ देंगे और ना ही वह कांग्रेस का साथ देंगे। वह किसी तीसरे पढ़े लिखे युवा का साथ देंगे जो कि दोनों ही पार्टियों की विचारधारा से ना जुडा हो। पूर्ण रूप से सामाजिक हो। इसे लेकर मंगलवार को जयस की ओर से बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें नेपानगर विधानसभा के ग्रामीण, बुरहानपुर जिले के सामाजिक संगठन, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसमें भीम आर्मी, आदिवासी एकता परिषद, आदिवासी एकता संगठन, आदिवासी छात्र संगठन, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक नेपानगर स्थित नेपा मिल श्रमिक संघ के भवन में हूई। इस दौरान सभी ने अपने अपने सुझाव रखे। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने स्वतंत्र विचारधारा वाले व्यक्ति का समर्थन करने की बात कही। वहीं स्वतंत्र विचारधारा के साथ चुनाव लड़ने के लिए जिन लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की उनमें विजय धारवे, लालसिंह तडोले, बिलोरसिंह जमरे, नंदकिशोर धांडे, अनिल बामनिया, प्रेमसिंह जमरे शामिल थे।
बैठक में यह रहे मौजूद-
बैठक में आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जावेद अलीए एआईएमआईएम से जिलाध्यक्ष इमरान हुसैन, एडवोकेट सोहेल हाशमी, आदिवासी छात्र संगठन से सोहन मंडलोई, आदिवासी एकता संगठन से रुमसिंग चौहान, आदिवासी एकता परिषद से गोरेलाल किकरिया, जयस जिला अध्यक्ष जे जाधव, जनपद सदस्य, सरपंच आदि मौजूद थे।
यह भी लिया निर्णय-
– बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर को मिशन 2023 को लेकर सर्व समाज की महापंचायत नेपानगर में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी संगठनों के राष्ट्रीयए प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की गई।
अभी उम्मीदवार को लेकर निर्णय नहीं
-जयस से कईं युवाओं ने दावेदारी की है, लेकिन किसी प्रकार का निर्णय नहीं हो पाया है। दरअसल जयस का कहना है कि हम हमारी ओर से एक अच्छा उम्मीदवार पार्टियों को देना चाहते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर मंगलवार बैठक हुई।
……