-
अधिवक्ता संघ के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ
-
पहले ही दिन प्रमुख पाच पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म भरा
-
आज नामांकन फॉर्म भरने का अंतिम दिवस, जांच उपरांत 9 अक्टूबर फॉर्म वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी
बुरहानपुर। निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी, उप निर्वाचन अधिकारी बी.एल प्रजापति और मुख्तार अंसारी की उपस्थिति में गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए युनूस पटेल और सचिव पद के लिए एडवोकेट संतोष देवताले ने अपना नामांकन जमा किया। कुल 444 अधिवक्ताओं के संग वर्ष 2023-25 अर्थात 2 वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरियन और ऑडिटर सहित चार-चार कनिष्ठ और वरिष्ठ कार्यकारिणी हेतु निर्वाचन होना है।
निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी और उनकी पूरी टीम द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पूर्व में निर्वाचन की तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई थी किंतु आज सैकड़ो वकीलों के निवेदन पर 14 अक्टूबर को सर्वपीतरीय अमावस्या होने से इस तारीख में संशोधन करते हुए अब मतदान 14 अक्टूबर के स्थान पर 13 अक्टूबर सुनिश्चित हुई है।
नेपानगर, खकनार, शाहपुर, लोनी, बिरोदा और आसपास के सभी ग्रामों के साथ स्थानीय बुरहानपुर जिले के अधिवक्ता संघ की सदस्यता में इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है और अंतिम समय में सभी एलएलबी उत्तीर्ण अधिवक्ताओं ने राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर तथा स्थानीय संघ की सनद प्राप्त कर मतदाता सूची में अंतिम सूची प्रकाशन से पूर्व अपना नाम दर्ज करवाया और आज अंतिम प्रहर में 34 नवीन सदस्यों के नाम राज्य अधिवक्ता परिषद से अप्रूव्ड होकर सूची अभी तक के सर्वाधिक बढ़ोतरी संख्या के साथ 444 अधिवक्ताओं की हो गई है। वैसे सूची में 454 नाम है, किंतु मृत हो चुके अधिवक्ताओं के नाम कम करने के बाद मताधिकार का प्रयोग 444 अधिवक्ता कर सकेंगे। इसमें सिविल क्रिमिनल रिवेन्यू कोर्ट में प्रेक्टिस करने के साथ-साथ टैक्सेशन विभाग के और नॉन प्रैक्टिसेस्टर एडवोकेटों की संख्या भी शामिल है। आज सचिव पद के लिए एडवोकेट संतोष देवताले ने अपने सभी साथी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया।
….