-
फोन करके कहा आपका डिजिटल बोर्ड आया, लिंक भेजी, क्लिक करते ही कट गए 10 हजार
बुरहानपुर। पुलिस विभाग द्वारा आमजन को हर दिन साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वहीं साइबर ठग भी नए नए तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने से नहीं चूक रहे हैं। जिले में एक बार फिर कुछ दिनों से लगातार किसी न किसी के साथ साइबर ठगी हो रही है। अब इससे मोबाइल दुकान संचालक भी नहीं बचे।
दरअसल साइबर फ्रॉड्स ने ठगी का अब एक और नया तरीका ईजाद कर लिया है। जिले में पहली बार निजी मोबाइल कंपनी एयरटेल के नाम से भी ठगी हो गई जिसका शिकार एक मोबाइल दुकान संचालक हुआ है। दुकानदार से डिजिटल बोर्ड भेजे जाने के नाम पर ठगी की गई। लिंक पर क्लिक करते ही उसके 10 हजार रूपए एयरटेल मोबाइल कंपनी डेमो सिम से कट गए। रविवार दोपहर पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की।
एयरटेल कंपनी के नाम से आया फोन
गौरतलब है कि मोबाइल कंपनी कस्टमर्स के मोबाइल रिचार्ज करने के लिए डेमो सिम देती है। इसमें बैलेंस रहता है। अगर कोई कस्टर रिचार्ज कराने आता है तो उसे इसी डेमो सिम से मोबाइल दुकान संचालक रिचार्ज करके देता है जिसके ऐवज में दुकान संचालक को कमिशन मिलता है। इसी बात का फायदा अब साइब्रर फ्रॉड उठा रहे हैं। उन्हें मालूम है कि इसमें पैसा रहता है इसलिए रविवार दोपहर करीब 1 बजे बाई साहब की हवेली के पास स्थित एक मोबाइल दुकान संचालक कर्मचारी को एयरटेल कंपनी के नाम से मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि आपका डिजिटल बोर्ड आया है। कहा वाट्सएप पर एक लिंक भेज रहे हैं उस पर क्लिक करना, लेकिन जैसे ही लिंक पर क्लिक किया गया डेमो सिम में जमा 10 हजार रूपए का बैलेंस कट गया। दुकान संचालक कपिल अग्रवाल तुरंत इसकी जानकारी एयरटेल कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधियों को दी और कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की।
रिटेलरों से सावधानी बरतने की अपील
मोबाइल दुकान संचालक कपिल अग्रवाल ने शहर के सभी रिटेलरों से अपील की कि वह इस तरह की किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। अकसर शनिवार और रविवार को 11 बजे से 11 बजे के बीच अनजान नंबरों से कॉल आते हैं और साइबर ठगी की जाती है इसलिए जैसा मेरे साथ हुआ दूसरे रिटेलर के साथ न हो इसलिए सतर्कता बरतें।
ठगी होने पर तुरंत करे 1930 पर कॉल
अगर आपके साथ साइबर ठगी होती है तो इसे लेकर तुरंत केंद्र सरकार के पोर्टल 1930 पर कॉल करना चाहिए। कॉल करते ही संबंधित पुलिस थाने को इसकी जानकारी आती है और आधे घंटे के भीतर अगर शिकायत दर्ज कराई गई है तो पैसा रिटर्न मिलने की पूरी पूरी संभावना रहती है। पिछले दिनों पुलिस ने कुछ केसेस में लोगों को आधे घंटे के भीतर जानकारी देने पर राशि वापस करवा दी थी। जबकि कुछ मामलों में राशि वापस दिलाया जाना प्रोसेस में है।
लगातार चल रहे जागरूकता अभियान
जिले में इन दिनों पुलिस विभाग की ओर से स्कूल, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों पर लगातार संपर्क कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से अपील की जा रही है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करें। किसी भी ऐसी लिंक पर क्लिक न करें जिससे साइबर ठगी होने का अंदेशा हो।
…