36.1 C
Burhānpur
Thursday, April 17, 2025
36.1 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधपाचौरी में अवैध हथियार खरीदने आया था यूपी-हरियाणा का आदतन अपराधी, 18...
Burhānpur
clear sky
36.1 ° C
36.1 °
36.1 °
22 %
3.3kmh
0 %
Thu
42 °
Fri
43 °
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
43 °
spot_img

पाचौरी में अवैध हथियार खरीदने आया था यूपी-हरियाणा का आदतन अपराधी, 18 पिस्टल, 14 मैग्जीन के साथ धराया

  • करियर के रूप में करता है काम, पाचौरी के एक व्यक्ति से खरीदे थे हथियार, जांच में जुटी पुलिस

  • मेरठ के एक व्यक्ति के कहने पर हथियार खरीदने आया

बुरहानपुर। अवैध हथियार तस्करी के मामले में फिर एक बार पुलिस को सफलता मिली है जिससे यह बात साबित हो चुकी है कि अब भी जिले के पाचौरी से देशभर के कईं हिस्सों में अवैध हथियार सप्लाई हो रहे हैं, क्योंकि कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने एक कार्रवाई कर अवैध हथियार तस्करों को पकड़ा था। अब यूपी के चांदपुर जिला बिजनौर से बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र में अवैध हथियार खरीदने आए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 अवैध पिस्टल और 14 खाली मैग्जीन बरामद की है। आरोपी पर पहले से ही यूपी के चांदपुर जिला बिजनौर में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी और हरियाणा के रोहतक में लूट डकैती की तैयारी के केस दर्ज हैं।
सोमवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस में एसपी में देवेंद्र पाटीदार ने बताया आरोपी राजू पिता जयप्रकाश 38 निवासी हातमपुर शेखपुरा थाना चांदपुर जिला बिजनौर को खकनार पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 18 देशी पिस्टल, 14 खाली मैग्जीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। कुल 3.98 लाख का माल बरामद किया गया। आरोपी करियर के रूप में काम करता है। वह मेरठ के एक व्यक्ति के कहने पर खकनार क्षेत्र के पाचौरी में हथियार की एक बड़ी खेप लेने आया था इसमें स्थानीय तस्कर अरविंद पिता राजपाल निवासी पाचौरी का नाम सामने आया है। एसपी ने कहा उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा जिस व्यक्ति ने उसे भेजा था उस तक भी पुलिस पहुंचेगी। आरोपी उत्तर प्रदेश से ट्रेन से बुरहानपुर आया। वहां से बस से खकनार पहुंचा था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एसपी के अनुसार अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तसकर को पकड़ने में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कामयाबी मिली। सूचना पर 6 अप्रैल को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक शिवपाल सरयाम, प्रधान आरक्षक शादाब अली, निखिलेश, आरक्षक जितेंद्र, सुनिल, गोविंदा, गोलु खान, संदीप के साथ कुंडिया नाला फाटा मुख्य मार्ग स्थित यात्री प्रतिक्षालय पहुंचे। यहां आरोपी को धरदबोचा गया। उसके कब्जे से 18 पिस्टल, 14 खाली मैग्जीन और एक मोबाइल जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
राजू का आपराधिक रिकॉर्ड
राजू पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं:
• थाना रोहतक, हरियाणा – लूट व डकैती की तैयारी (IPC 398, 401 और आर्म्स एक्ट)
• थाना चांदपुर, बिजनौर – हत्या का प्रयास, डकैती, जालसाजी सहित कई धाराएं (IPC 307, 399, 402, 420, 468)
• थाना चांदपुर, बिजनौर – अवैध हथियार का मामला (आर्म्स एक्ट)
पुलिस ने चलाया था अभियान
सालभर पहले पुलिस ने आ अब लौट चले अभियान चलाया था। इसके तहत सिकलीगर समाज के ऐसे लोग जो समाज की मुख्यधारा से कटकर अवैध हथियार तस्करी में लगे हुए है उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन कुछ ही लोग इससे दूरी बना पाए। अब भी कईं लोग अवैध हथियार तस्करी के इस गोरखधंधे में लगे हुए हैं। पुलिस द्वारा समय समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बाद भी आए दिन बाहरी जिलों से अवैध हथियार तस्कर यहां पहुंचते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव आदि मौजूद थे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img