-
घर से बाइक पर बैठाकर दवाखाना ले जाने के बहाने खेत में ले गया, गला घोंटकर की थी हत्या
बुरहानपुर। कर्ज चुकाने के लिए एक आरोपी ने 85 साल की एक बुजुर्ग महिला से पहले तो गहने लूटे और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिला को बाइक पर बैठाकर ले जाता हुआ नजर आया। पुलिस ने छानबीन की तो पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में हत्या की बात कुबूलते हुए कहा- कर्ज अधिक होने पर मोहल्ले में ही रहने वाली महिला से लूट के बाद उसकी हत्या की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
शुक्रवार शाम एसपी देवेंद्र पाटीदार ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया 7 अक्टूबर को सारोला तीन ईमली रोड पर गेंदालाल प्रजापति के गन्ने के खेत में 85 साल की अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला था। सूचना पर शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव करीबन 7-8 दिन पुराना होने से काफी खराब हो चुका था। गला साड़ी की गांठ से बंधा हुआ था और मृतिका के हाथ साड़ी से लिपटे हुए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर ही लग गया था कि मामला हत्या का है।
बेटी के यहां जाने का कहकर निकली थी महिला
पुलिस जांच में पहचान हुई कि महिला नवा बाई पति स्व देवराम राठौर निवासी बैल बाजार शाहपुर है। महिला 28 सितंबर को अपने घर शाहपुर से अपनी लड़की नंदा बाई के घर जाने का कहकर निकली थी, लेकिन उसके यहां पहुंची नहीं थी। नवा बाई के परिजनों ने शाहपुर थाने में 30 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतिका का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना उल्लेख किया।
शाहपुर से लेकर बुरहानपुर तक खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
हत्या की आशंका पता चलने पर पुलिस ने बुरहानपुर शहर और शाहपुर में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मृतिका के परिजनों, मोहल्ले, आसपास के लोगों से पूछताछ की। शाहपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे के एक फुटेज में एक व्यक्ति महिला को मोटर सायकिल पर ले जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज व संदेह के आधार पर पुलिस ने नासीर पिता युनुस उम्र 28 साल निवासी शाहपुर को पकड़कर पूछताछ की। पहले तो संदेही पुलिस को घुमाता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और हत्या करने की बात कुबूल की।
कर्ज अधिक था इसलिए रची लूट के बाद हत्या की साजिश
आरोपी नासीर ने पुलिस को बताया कि मृतिका उसके मोहल्ले में ही रहती थी। काफी कर्जा हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए नवा बाई के गहने लूटने की योजना बनाई। 28 सितंबर को वह महिला को बुरहानपुर दवाखाना ले जाने का बोलकर अपनी मोटर सायकल पर बैठाकर ले गया। वृद्धा को ओल्ड आरटीओ बैरियर दर्यापुर रोड, सारोला टिटगांव से जैनाबाद के पास सुनसान जगह पर गन्ने के खेत में ले गया। जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका का गला साड़ी से बांधकर गांठ लगा दी और हाथ भी बांध दिए। आरोपी नासीर ने शव को वहीं फेंक दिया और मृतका के आभूषण चांदी के कड़े, गले में पहनी हुई सोने के मोती लगी हुई पोत, कान में पहनी रिंग निकाल ली। जो करीब 60 से 70 हजार रूपए की थी।
कार्रवाई में य रहे शामिल
– हत्या के मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी शिकारपुरा कमलसिंह पंवार, उनि सखाराम पगारे, उनि राजेन्द्र इंगले, थाना शाहपुर प्रआर विजय पाटीदार, रफीक खान, सुनिल महाजन, आरक्षक विजय बडकारे, किशोर मार्को का योगदान रहा।