15.2 C
Burhānpur
Thursday, December 12, 2024
15.2 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशअडगांव की मांग: अवैध शराब और सट्टे पर रोक कब?, प्रदर्शनकारियों ने...
Burhānpur
few clouds
15.2 ° C
15.2 °
15.2 °
42 %
2.6kmh
15 %
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
28 °
Mon
25 °
spot_img

अडगांव की मांग: अवैध शराब और सट्टे पर रोक कब?, प्रदर्शनकारियों ने बैनर लेकर प्रशासन पर किया तीखा हमला

  • अडगांव में कच्ची शराब, जुआ और सट्टा रोकने की मांग

बुरहानपुर। जिले के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम अडगांव में अवैध कच्ची शराब, जुआ और सट्टे के बढ़ते मामलों के खिलाफ बुधवार को दो युवकों ने कलेक्ट्रेट के सामने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। इन युवकों ने हाथों में एक व्यंग्यात्मक संदेश लिखा बैनर लेकर प्रशासन और पंचायत की निष्क्रियता पर सवाल उठाए।
प्रदर्शनकारी युवक आनंद पाटिल ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में कच्ची शराब के कारण 10 से 15 युवाओं की मौत हो चुकी है। हाल ही में 16 नवंबर को एक युवक की शराब की लत के कारण मौत हुई। गांव में जुआ और सट्टा खुलेआम चल रहा है, जिसमें अब बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। माता-पिता अपने बच्चों को सट्टा लिखवाने भेज रहे हैं, जिससे उनकी शिक्षा और भविष्य बर्बाद हो रहा है।
बैनर पर लिखा गया संदेश
“ग्राम अडगांव के सरपंच, प्रशासन और जिम्मेदार नागरिकों को बधाई! आपने 10-15 युवाओं की मौत के साथ-साथ 16 नवंबर को हुई एक और मौत सुनिश्चित की। हम आशा करते हैं कि जुआ, सट्टा और जहरीली शराब आगे भी इसी तरह चलते रहें ताकि पूरी पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद हो जाए।”
इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने गंभीरता दिखाते हुए कहा- “यह शिकायत गंभीर है और मेरे संज्ञान में आई है। बच्चों और युवाओं का भविष्य इन गतिविधियों से प्रभावित हो रहा है। पुलिस, आबकारी और शिक्षा विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे। इसे टोलरेंस पॉलिसी के तहत देखा जाएगा।”
जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने भी कहा “अगर बच्चे पढ़ाई छोड़कर सट्टे में संलिप्त हो रहे हैं, तो यह चिंताजनक है। मामले की जांच कराई जाएगी, और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
आनंद पाटिल और उनके साथियों ने प्रशासन से मांग की है कि कच्ची शराब की बिक्री को तुरंत बंद किया जाए। जुआ और सट्टे जैसे अवैध कार्यों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। युवाओं और बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img