-
नेपानगर क्षेत्र में एसडीएम ने कृषि विभाग की टीम के साथ किया भ्रमण, एक दुकान से लिए सैंपल
बुरहानपुर। बारिश के समय फसलों की बोवनी का दौर रहता है, लेकिन इसी बीच अमानक स्तर के खाद बीज बेचे जाने के मामले भी सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कृषि विभाग के अफसरों के अलावा प्रशासनिक अफसरों को भी इस पर निगाह रखने की ताकीद की है। इसके तहत गुरूवार को नेपानगर एसडीएम ने सारोला पहुंचकर एक कृषि केंद्र की जांच की। फिलहाल यहां से सैंपल लिए गए हैं। अगर जांच में गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई होगी। वहीं अब इस तरह की जांच जिलेभर में लगातार चलेगी।
अफसरों के अनुसार किसानों को अमानक स्तर या नकली खाद, बीज बेचने पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई हो सकती है, बल्कि उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
एसडीएम बोले- कलेक्टर की स्पष्ट हिदायत
इसे लेकर नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने कहा मानक स्तर का खाद, बीज न बिके इसे लेकर कलेक्टर हर्ष सिंह की स्पष्ट हिदायत है। ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। गुरूवार दोपहर ग्राम सारोला में भगवती कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया। यहां स्टॉक रजिस्टर, पीओएस मशीन की जांच की गई। बीज के सैंपल भी लिए गए हैं। उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। कृषि सामग्री में किसी तरह की लापरवाही, मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा बोवनी का सीजन चालू होने वाला है। ऐसे में किसानों को खाद, बीज की सबसे अधिक जरूरत होती है, लेकिन इसी बीच शिकायतें भी आती है इसलिए इस बार पहले से ही प्रशासन, कृषि विभाग अलर्ट है।
कुछ दुकानों को जारी किया गया था नोटिस
कुछ दिनों पहले ही प्रशासन ने कुछ दुकानों के खिलाफ नोटिस जारी किया था। बाद में कार्रवाई भी की गई थी। अधिकांश जगह संयुक्त जांच दल को बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर, पीओएस मशीन का निरीक्षण किया गया था। कुछ जगह स्टॉक रजिस्टर और पीओएस मशीन से मिलान करने पर अंतर पाया गया था।
वर्जन-
टीम लगातार करेगी जांच
-गुरूवार को सारोला में एक कृषि केंद्र का निरीक्षण कर सैंपल लिए गए। प्रशासन, कृषि विभाग की टीम लगातार जांच करेगी। अगर कहीं अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
-भागीरथ वाखला, एसडीएम नेपानगर