-
नायब तहसीलदार, पुलिस समझाईश देने पहुंची तब शांत हुआ मामला
बुरहानपुर। शाहपुर (SHAHPUR) क्षेत्र के ग्राम मोदरड़ में रविवार को ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल ग्राम खड़कोद मोरदड़ रोड से काफी संख्या में निर्माण कंपनियों के डंपरों के गुजरने से रोड खराब हो रहा है। इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। कईं बार शिकायत करने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने रविवार दोपहर चक्काजाम कर दिया। मौके पर नायब तहसीलदार राजेश सिंह चौहान सहित पुलिस टीम पहुंची। काफी समझाईश के बाद ग्रामीण मान गए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीच में नेशनल हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी का प्लांट लगा हुआ है। इसके लिए प्रतिदिन काफी संख्या में डंपर यहां से आवागमन करते हैं जिससे एक तरफ जहां हादसे की आशंका बनी रहती है तो वहीं दूसरी ओर रोड भी खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों के विरोध की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार, पुलिस टीम, राजस्व अमला मौके पर पहुंचा।
डंपरों से गिट्टी का होता है परिवहन
स्थानीय ग्रमीण राहुल राजाने, तुलसा राठौर, प्रकाश सिंह आदि ने बताया इस रोड से काफी संख्या में गिट्टी से भरे डंपर वाहनों का आवागमन होता है। इससे सड़कें खराब हो रही है। गिट्टी भी रोड पर गिरने से हादसे की आशंका बनी रहती है। वाहनों से पीने के पानी की पाइप लाइन टूट जाती है। शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम करना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा डंपर गांव से बाहर होना चाहिए। अन्य जगह से बायपास बनाया जाए ताकि गांव में भारी वाहनों का प्रवेश न हो। अफसरों, पुलिस ने समझाईश देकर मामला शांत कराया।
नायब तहसीलदार बोले- ग्रामीणों को समझाईश दी गई
दर्यापुर वृत्त के नायब तहसीलदार राजेश सिंह चौहान ने कहा-रोड की समस्या थी इसलिए लोगों ने यहां चक्काजाम किया। डंपर से पत्थर उड़कर लगने आदि की शिकायत की थी। पाइप लाइन सुधार कराई जा रही है। बायपास बड़े स्तर की बात है। अभी समझाईश दे दी गई है।