-
महापौर माधुरी पटेल का मास्टरप्लान – रोड, भूमि और मुक्तिधाम के लिए उठाई मजबूत आवाज
-
शहर में रूके विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर से मिलीं महापौर
-
कहा, यातायात का दबाव अधिक इसलिए शनवारा से सिंधी बस्ती, कलेक्टर कार्यालय तक फोरलेन वाइट टॉपिंग रोड बने
बुरहानपुर। शहर में रूके हुए विकास कार्यों को जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा कराने के लिए बुधवार को महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कलेक्टर हर्ष सिंह से मुलाकात की। रोड निर्माण सहित विभिन्न कामों की एनओसी आदि को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महापौर माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कलेक्टर से कहा- शनवारा चौराहा से सिंधीबस्ती चौराहा, कलेक्टर कार्यालय बिटिया रोड तक अति व्यस्ततम मार्ग होकर इस मार्ग पर बुरहानपुर से रेल्वे स्टेशन मार्ग, सिंधीबस्ती से कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी, कलेक्टर कार्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय चिकित्सालय स्थित है। जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात का भारी दबाव है। यातायात का अधिक दबाव होने से शनवारा से सिंधीबस्ती, कलेक्टर कार्यालय तक फोरलेन व्हाईट टॉपिंग रोड निर्माण कराये जाने की मांग की। लोक निर्माण विभाग व्दारा शनवारा चौराहे से रेल्वे स्टेशन तक, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग व्दारा सिंधीबस्ती चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक व्हाईट टॉपिंग रोड निर्माण किए जाने की सहमति प्रदान करने पर निकाय व्दारा शनवारा चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक सर्विस रोड, रोड साइड ड्रेन व यूटीलिटी डक्ट, फुटपाथ निर्माण के साथ साईनेज, स्ट्रीट फर्नीचर की राशि 520.00 लाख का कार्य पुर्नघनत्वीकरण विकास योजना में प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
रोड निर्माण का कार्य बरसात के पूर्व करें
लोक निर्माण विभाग व्दारा शनवारा चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक 4 लेन व्हाईट टॉपिंग रोड निर्माण किए जाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग शनवारा चौराहा से कलेक्टर कार्यालय के पास पुलिया तक कार्य नहीं हो पा रहा है। मांग की गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से कलेक्टर कार्यालय तक बीटी रोड के स्थान पर नवीन का प्रस्ताव सम्मिलित करते हुए रोड निर्माण का कार्य बरसात के पूर्व शीघ्र करें।
महापौर माधुरी पटेल ने कहा मेयर इन काउंसिल के प्रस्ताव में बिटिया रोड पर स्थित राज्य बीज, फार्म विकास की भूमि को प्रतिस्थापना करने को लेकर 11 जनवरी 2023 में पारित प्रतिस्थापना करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। भूमि हस्तांतरण किये जाने की मांग की गई। प्रबंध संचालक राज्य बीज व फार्म विभाग द्वारा पत्र के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर व्दारा भूमि हस्तांतरण के लिए निगम से सहमति चाही गई थी। नगर निगम द्वारा भूमि हस्तांतरण के लिए सहमति प्रदान की गई।
भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में देरी पर जताई चिंता
भूमि हस्तांतरण के संबंध में नगर निगम व्दारा सहमति प्रदान किए हुए लगभग 3 माह बीत गए हैं, लेकिन भूमि हस्तांतरण के संबंध में निगम को आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। बीज निगम के स्वामित्व की ग्राम लालबाग माल स्थित भूमि को जिसका कुल रकबा 7.830 हैक्टेयर में से 3.900 हैक्टेयर नगर निगम को हस्तांतरण किये जाने के आदेश प्रदान करने की मांग की गई।
मुक्तिधाम के लिए भी मांगी जमीन
महापौर ने कहा नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत अंतिम संस्कार के लिए लगभग 10 वर्ष पूर्व 02 मुख्य मुक्तिधाम सतियारा घाट, सिंधीबस्ती के पास का नवीन निर्माण कराया गया था। सतियारा घाट के पास स्थित मुक्तिधाम में शहर की लगभग 60 प्रतिशत हिन्दु समुदाय व्दारा अंतिम संस्कार किया जाता है जिससे वर्तमान में मुक्तिधाम अंतिम संस्कार के लिए छोटा पड़ने से मुक्तिधाम में निर्मित फुटपाथ पर अंतिम संस्कार किया जाता है। साथ ही सतियारा घाट स्थित मुक्तिधाम का पहुंच मार्ग वर्तमान में संकरा होने से आवागमन में समस्या होती है। मुक्तिधाम की समस्याओ को देखते हुये नवीन मुक्तिधाम का निर्माण किया जाना अतिआवश्यक है। नवीन मुक्तिधाम निर्माण हेतु लगभग 02 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। एमागिर्द ग्राम पंचायत में ताप्ती नदी के पास भूमि शासकीय मद में दर्ज है। इस भूमि पर नवीन सुव्यवस्थित मुक्तिधाम निर्माण करने के लिए नगर निगम बुरहानपुर को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदाय करने की मांग की गई।