39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशइंदौर आईजी ग्रामीण ने किया वार्षिक निरीक्षण- बलवा ड्रिल देखी, सैनिक सम्मेलन...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

इंदौर आईजी ग्रामीण ने किया वार्षिक निरीक्षण- बलवा ड्रिल देखी, सैनिक सम्मेलन में सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं

  • बेहतर काम करने वाले, अच्छा टर्न आउट रखने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को किया सम्मानित

बुरहानपुर। सोमवार को अपने दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के लिए इंदौर आईजी ग्रामीण अनुराग बुरहानपुर आए, यहां उन्होंने पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद बलवा ड्रिल हुई जिसका निरीक्षण कर सुधार की ताकीद की। सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। इस दौरान आईजी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं। बेहतर काम करने वाले, अच्छा टर्न आउट रखने पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।
पुलिस लाइन ग्राउंड पर पुलिसकर्मियों ने बलवा ड्रिल की। बलवे के परिदृश्य की तरह एक तरफ दंगाई बने पुलिसकर्मी नारेबाजी करते रहे तो दूसरी तरफ पुलिस बल उन्हें समझाईश देने और कार्रवाई के लिए रवाना हुई। आईजी ने इस बलवा ड्रिल के बाद पुलिसकर्मियों को इसकी बारीकी से अवगत कराया। कमियां दूर करने को कहा। रविवार रात बुरहानपुर पहुंचने पर एसपी देवेंद्र पाटीदार, एएसपी एएस कनेश ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
पुलिस लाइन पर पहुंचकर ली परेड की सलामी
आईजी ने सोमवार सुबह 9 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण कर अच्छे टर्न-आउट वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया। जनरल परेड के बाद बलवा परेड रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए बलवा परेड रिहर्सल का महत्व, रिहर्सल के दौरान सीखी जाने बाली बारीकियों, कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित होने पर प्रक्रिया को अमल में लाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में बारीकी से बताया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ताकीद की। पुलिस विभाग की वाहन शाखा, शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वाहन शाखा प्रभारी को छोटी छोटी कमियों को दूर करने को कहा। इसके बाद सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा आईजी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सैनिक सम्मेलन में एएसपी एएस कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल आदि मौजूद थे।
जिले में फोर्स रोकने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा
आईजी ने जिले में फोर्स को रोकने के लिए शासकीय भवन संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अपने उद्बोधन में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को वर्क लाइफ बैलेंसिंग के बारे में समझाइश देते हुए कहा अपने कार्य के प्रति लगन व अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने में रिस्पांसिबल रहे। अपने खाने.पीने का ध्यान रखने, बैंक में अपना पुलिस सैलरी पैकेज में अपना सैलरी एकाउंट रजिस्टर्ड करने की समझाइश दी। इसके बाद रक्षित निरीक्षक कार्यालय की स्टोर, कैश व आर्म्स शाखा दिशा लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया।
पुलिस कंट्रोल रूम में ली बैठक
आईजी ने पुलिस कंट्रोल रुम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने, लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने, गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने, शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने, अनुसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने, लंबित खात्मा, खारिज़ी की समीक्षा की गई। लघु अधिनियम, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा व प्रभावी कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण करने, स्थाई वारंटों की तामीली कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने, वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए। वहीं चोरी, नकाबजनी, वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए टीम बनाने के लिए कहा। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में अंतिम बाउंड ओवर कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए।
…..

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img