-
मेयर इन काउंसिल की मीटिंग में कईं प्रस्तावो पर सहमति बनी
-
महापौर ने 30 सितंबर तक जल आवर्धन का कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
बुरहानपुर। नगर निगम के एमआईसी कक्ष में शुक्रवार को महापौर माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें कईं महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सहमति दी गई। खास बात यह है कि इस बैठक में एक प्रस्ताव भवन के मालिकाना हक को लेकर लिया गया। अब कोई भी भवन पर काबिज व्यक्ति लीज पर दी गई भूमि, भवन का निर्धारित शुल्क अदा कर मालिकाना अधिकार पा सकता है।
बैठक में महापौर ने निजी कंपनी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 30 सितंबर 2024 तक जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्ण किया जाए नहीं तो नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी को कहीं भी खुदाई की अनुमति नही दी जाएगी।
नगर निगम द्वारा 30 वर्ष के लिए लीज पर दिये गये भूमि भवन पर निवासरत लोगों को निर्धारित शुल्क जमा कराकर मालिक बनने का अधिकार दिया जाएगा। लीज धारक निगम में आवेदन देकर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर अपने नाम रजिस्ट्री करा सकेंगे। इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। कार्यपालन यंत्री, परियोजना प्रकोष्ठ शाखा के प्रतिवेदन अनुसार एसडीएमएफ के तहत सिंधीपुरा नाला का निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स एसएस इंटरप्राईजेस ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है। कार्यादेश के बाद स्थल का सर्वे उपरांत डिजाईन ड्राईंग तैयार कराई जाएगी। नाला सुधार, नाला निर्माण के निर्देश बैठक में दिए गए। पांडुमल चौराहा से तिलक चौराहा हनुमान मंदिर तक नवीन नाला निर्माण कर पांडुमल चौराहा से हनुमान मंदिर से शिकारपुरा गेट तक पाइप नाला निर्माण कर नवीन डिजाईन ड्राईंग व प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदाय किए गए। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत गीले कचरे के प्रसंस्करण के लिए कलस्टर आधारित बायो गैस सीएनजी प्लांट की स्थापना की डीपीआर की स्वीकृति दी गई।
यह भी स्वीकृत हुए प्रस्ताव-
– ग्राम बसाड़ में नवनिर्मित इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बोहरडा स्थित 21 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रेस्को आधार पर सोलर संयंत्र का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए उर्जा विकास निगम भेजा गया है।
– ऑडिटोरियम हॉल व सामुदायिक भवन में सौर पावर पेड ऑनग्रिड संयंत्र स्थापित किये जाने के लिए कुल राशि 4558160 विभाग के खाते में अग्रिम रुप से जमा की जाने की स्वीकृती दी गई।
– कायाकल्प योजना 1.0 व 2.0 में सम्मिलित सड़कों को छोड़कर शेष 30 सड़कों को चिन्हांकित कर चिन्हित सड़कों के डामरीकरण के लिए प्राक्कलन राशि 1890.26 लाख के प्रस्ताव प्रस्तुत हुए।
बैठक में यह रहे मौजूद-
– बैठक में महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, एमआईसी चेयरमैन संध्या राजेश शिवहरे, भरत इंगले, संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, रितेश दलाल, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त शेलेष गुप्ता, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, जगन्नाथ पवार, शशिकांत पवित्रे, जन संपर्क अधिकारी हरिश मोरे सहित अन्य मौजूद थे।