-
कल फिर रेस्क्यू करेगी टीम, कूदने से पहले मां को फोन लगाया था, दूसरे एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
बुरहानपुर। ताप्ती नदी के छोटे पुल से बुधवार दोपहर एक युवक ने छलांग लगा दी। उसकी बाइक पुलिस पर खड़ी मिली। दोपहर से शाम तक उसकी तलाश में एसडीईआरएफ की टीम जुटी रही, लेकिन पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच करने की बात कह रही है, क्योंकि युवक को किसी ने कूदते नहीं देखा था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और शाम होने से रेस्क्यू रोका गया। दूसरे दिन फिर से रेस्क्यू किया जाएगा।
दरअसल ग्राम सिंधखेड़ा का एक युवक बुधवार दोपहर अचानक बाइक से ताप्ती नदी के छोटे पुल पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी। परिजन के अनुसार नदी में कूदने से पहले उसने अपनी मम्मी को फोन कर कहा था कि मैं ताप्ती के पुल पर हूं और यहां से कूद रहा हूं। मां ने मना किया कि नहीं बेटा ऐसा नहीं करना, तू घर आ जा, लेकिन युवक आनन फानन बाइक से पुल के बीच पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एसडीईआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन शाम तक तलाश करने पर भी युवक नहीं मिला। अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया।
दोपहर में पुलिस को मिली थी सूचना, जांच जारी
शिकारपुरा थाना उपनिरीक्षक अलीम उद्दीन ने बताया बुधवार दोपहर थाने पर सूचना मिली कि छोटे ताप्ती पुल पर कोई व्यक्ति छलांग लगाकर पानी में कूदा है। तब मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां फिलहाल युवक नहीं मिला। कंट्रोल रूम ने एसडीईआरएफ टीम को भेजा। युवक का नाम सागर है जो सिंधखेड़ा का रहने वाला है। बाइक एमपी 68 झेडबी 9556 छोटे पुल पर खड़ी मिली। वह बाइक से आया और आते ही नदी में कूद गया। वहीं युवक के नाना भागवत लक्ष्मण ने बताया मैं मेरी पत्नी के साथ बोदरली डॉक्टर को दिखाने गया था। वहां फोन आया कि ऐसी घटना हुई है। सागर गुस्से में घर से चला गया था। उसने उसकी मम्मी को फोन किया था कि मैं ताप्ती के पुल पर हूं। यहां से कूद रहा हूं। मम्मी ने कहा ऐसा मत कर घर आ जा। उसकी मां काम पर गई थी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। बस काम पर जाने का कहा था। फिलहाल एसडीईआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है।
वर्जन-
दोनों एंगल से जांच की जा रही है
– युवक को ताप्ती नदी में ढूंढा गया, लेकिन शाम तक भी उसका पता नहीं चला। वहीं दूसरे एंगल पर भी हम जांच कर रहे हैं, क्योंकि युवक को किसी ने कूदते हुए नहीं देखा है। कल फिर से तलाश भी करेंगे।
– कमलसिंह पंवार, थाना प्रभारी शिकारपुरा